the-people-of-the-village-did-not-get-ration-for-three-months-the-commission-took-cognizance
the-people-of-the-village-did-not-get-ration-for-three-months-the-commission-took-cognizance

गांव के लोगों को तीन माह से नहीं मिला राशन, आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 29 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सागर जिले के एक गांव के लोगों को तीन माह से राशन नहीं मिलने पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर तथा जिला आपूर्ति अधिकारी, सागर से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार सागर जिले के खुरई जनपद पंचायत क्षेत्र की महूना ग्राम पंचायत के कजरई गांव में बीते गुरूवार को कई गरीब, असहाय, आदिवासीजन ट्रेक्टर-ट्रालियों में भरकर एसडीएम खुरई के पास क्षेत्रीय शासकीय उचित मूल्य दुकान के राशन दुकानदार की शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बीते तीन महीनों से राशन दुकानदार उन्हें राशन नहीं दे रहा है और दुकान में असामाजिक तत्वों को बिठाये रखता है। वे अपनी मजदूरी छोड़कर राशन लेने 2-3 किमी पैदल चलकर राशन लेने आते हैं, लेकिन दुकानदार कोई भी बहाना बनाकर राशन नहीं देता है साथ ही यह भी कहता है कि जहां भी मेरी शिकायत करना है, कर दो। मेरा कुछ नहीं होगा। इस दुकानदार की पहले भी कई लोग शिकायत कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in