the-pace-of-the-corona-started-to-stop-the-cases-also-decreased-the-chain-of-deaths-also-decreased
the-pace-of-the-corona-started-to-stop-the-cases-also-decreased-the-chain-of-deaths-also-decreased

कोरोना की रफ्तार थमने लगी, प्रकरण भी हुए कम,मौतों का सिलसिला भी हुआ कम

कोरोना की रफ्तार थमने लगी, प्रकरण भी हुए कम,मौतों का सिलसिला भी हुआ कम -हर घर दस्तक, कोई घर छुटे नहीं इस अभियान में 300 टीमें लगी रतलाम, 27 मई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर का असर अब देश के साथ ही प्रदेश और जिले में भी कम होने लगा है। यहीं कारण है कि संक्रमित मरीजों की संख्या जो लगभग 400 के आसपास पहुंच गई थी वह घटकर अब 48 तक रह गई है। जहां मृत्यु का सरकारी आंकड़ा 6-7 तक पहुंच गया था वह भी घटकर दो तक रह गया है। यह अच्छी खबर है। लोगों को लगने लगा है कि एक जून के बाद प्रदेश के जिन जिलों में अनलाक की स्थिति बनेगी उसमें रतलाम जिले को भी रियायत मिलने की संभावना है। हर घर दस्तक कोई घर छुटे ना कोरोना मरीजों के गहन संरक्षण के लिए दो दिवसीय अभियान आज से प्रारंभ हुआ। यह अभियान 28 को भी चलेेगा। हर घर दस्तक कोई घर छुटे नहीं नामक इस अभियान में लगभग 300 सर्वेक्षण दल शहर के प्रत्येक घर पहुंच रहे है। कलेक्टर कुमार पुरूषोतम ने बताया कि यद्यपि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। फिर भी कुछ गंभीर मरीज सामने आते है इसके लिए गहन सर्वेक्षण किया जाकर संदिग्ध मरीजों को चिन्हित किया जाए। इनके प्रारंभिक स्तर पर दवाई देकर गंभीर स्थिति से बचाया जाए। अभियान में संदिग्ध मरीजों की पूरे सप्ताह मानिटरिंग की जाएगी। पाजीटिव बच्चे बढ़े, आंकड़ा हुआ 48 जिले में 26 मई को कोरोना जांच रिर्पोट में रतलाम सिटी में 25 , ग्राम धराड़ में 4 , जावरा में 3 , आलोट में 2 , बिलपांक में 2 , पिपलोदा में 2 कोरोना पॉजिटिव एवं जिले के संदला, धमोत्तर, शिवपुर, बम्बोरी, बिलपांक, इटावामाताजी, गराडिया, प्रीतमनगर, बंजली और ताल में 1-1 कुल मिलाकर जिले में 48 महिला, पुरूष व बच्चे की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव है। ग्राम धराड़ में 8 वर्ष का बालक, रतलाम सिटी में 8 वर्ष का बालक, 11 वर्ष का बालक और 11 वर्ष की बालिका कोरोना पॉजिटिव आए। अब अस्पतालों में बेड खाली मेडिकल कालेज सहित अन्य कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। अब इन अस्पतालों में पलंग खाली मिल रहे है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 12 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 में से 54 पर पेशैंट हैं। एचडीयू में 172 बैड में 136 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 30 पर पेशेंट हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 8 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 228 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 167 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 322 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 7626, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5584, करंट स्टाक 485 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है। टीकाकरण के लिए नवीन निर्देश जारी प्रदेश में शासकीय संस्थाओं में संचालित किये जा रहे 18 से 44 आयु संवर्ग के कोविड-19 टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को नवीन दिशा निर्देश जारी किये हैं। स्लॉट बुकिंग के बाद भी टीका लगाने नहीं पहुँचे तो ऑनसाईट होगा रजिस्ट्रेशन मिशन संचालक श्रीमती भारद्वाज द्वारा जारी परिपत्र में 18 से 44 आयु संवर्ग के कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रदेश के 4 महानगरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और 12 नगर निगम क्षेत्रों बुरहानपुर, छिंदवा?ा, सतना, रीवा, देवास, कटनी, खण्डवा, मुरैना, रतलाम, सागर, सिंगरौली एवं उज्जैन में 100 प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किये जायेंगे। स्लॉट बुकिंग के बाद भी लाभार्थी टीका लगाने उपस्थित नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में टीकाकरण केन्द्रों पर शेष वैक्सीन का उपयोग शाम 4 बजे के उपरांत ऑनसाईट बुकिंग के आधार पर किया जाए। इसकी संख्या 20 प्रतिशत से अधिक न हो। परिपत्र में निर्देश है कि शेष जिला मुख्यालयों पर 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग के आधार पर टीकाकरण किया जाये। परिपत्र में यह भी निर्देश है कि जिला मुख्यालय पर एक से अधिक स्थलों पर टीकाकरण सत्र संचालित होने की स्थिति में कुछ सत्रों को सुविधानुसार टीकाकरण के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा ऑनसाईट बुकिंग का निर्णय लिया जा सकता है। ग्रामीण अँचलों में ऑनसाईट बुकिंग से लगेगी वैक्सीन परिपत्र में जिला मुख्यालयों को छोड़कर प्रदेश के शेष समस्त ग्रामीण अँचलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से किया जायेगा। ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाये, जिससे पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सके। शासकीय टीकाकरण केन्द्रों पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के परिवार के सदस्यों एवं आश्रित सदस्यों का टीकाकरण उसी केन्द्र में किया जा सकता है। सभी निर्देश शासकीय टीकाकरण सत्रों में लागू होगा। हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in