the-old-lady-who-took-the-sticks-on-the-collector-and-licked-the-napi-worker-brought-the-old-age-home
the-old-lady-who-took-the-sticks-on-the-collector-and-licked-the-napi-worker-brought-the-old-age-home

कलेक्टर पर लाठी उठाने एवं नपा कर्मी पर चाटा मारने वाली वृद्धा को पहुंचाया वृद्धाश्रम

बड़वानी, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में चल रहे नि:सहाय, लावारिस वृद्धजनों को वृद्धा आश्रम पहुंचाकर उनके खाना-पानी, रहने की माकूल व्यवस्था कराने का अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक सम्पूर्ण जिले में 31 भिक्षुओं, 4 मंदबुद्धि लोगो को रैन बसेरा या वृद्धा आश्रम पहुंचाया गया है। पिछले 15 दिनों की मेहनत के पश्चात गुरुवार को नपा एवं समाज सेवी के सामूहिक प्रयास से बस स्टेण्ड बड़वानी पर रह रही उस वृद्ध महिला को भी वृद्धा आश्रम पहुंचाने में सफलता मिली है, जिसने 20 दिन पूर्व ऐसे ही प्रयास के दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा पर लाठी उठा दी थी व नपा के एक कर्मी को चाटा मार कर कहीं नही जाने के अपने प्रण पर अडिग थी। इस महिला को भी नगरपालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे, नपा कर्मी रामकरण तथा समाज सेवी अजीत जैन के सतत प्रयास के बाद गुरुवार को उसकी सहमति से आशाग्राम में संचालित वृद्धा आश्रम पहुंचाया गया, जहां उसे नये कपड़े दिये गये और उसके रहने-खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in