the-number-of-beds-in-the-isolation-ward-will-increase-for-the-second-time-38-employees-will-be-appointed-for-the-second-time
the-number-of-beds-in-the-isolation-ward-will-increase-for-the-second-time-38-employees-will-be-appointed-for-the-second-time

आइसोलेशन वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ेगी,सर्वें के लिए 38 कर्मचारियों की दूसरी बार नियुक्ति

03/04/2021 आइसोलेशन वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ेगी,सर्वें के लिए 38 कर्मचारियों की दूसरी बार नियुक्ति गुना 03 अप्रैल (हि.स.) ।प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने शहर में दोबारा से सर्वें कराने और मानव संसाधनों को बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कहा कि 38 जिन कर्मचारियों को पहले हटाया गया था, उनकी दोबारा नियुक्ति कर सर्वें का काम शुरू कराया जाए। साथ ही बाजार में चालानी कार्रवाई को लेकर सख्ती बरती जाए। पुलिस भी अब राजस्व और नपा की टीम के साथ चालानी कार्रवाई में हिस्सेदारी करे। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश प्रमुख सचिव ने दिए। जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला कोरोना को लेकर गुना जिले के प्रभारी है। उन्होंने शनिवार को जिला अस्पताल और कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं में सुधार के भी निर्देश दिए। साथ ही जिले में बढञते कोरोना के मरीजों को देखते हुए, इसमें पलंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों की मॉनीटरिंग की जाए। देखने में मिलता है कि कंटेनमेंट क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकलते हैं, उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही दूसरे प्रदेशों से यात्रा कर गुना पहुंचे लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने पर भी उन्होंने जोर दिया। हालांकि उनका मानना था कि गुना में कोरोना को लेकर हालात ठीक है, लेकिन पिछले 10 दिन में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in