the-nation-has-forgotten-a-great-revolutionary-like-chandrashekhar-azad-but-is-alive-in-our-soul---kshitij-purohit
the-nation-has-forgotten-a-great-revolutionary-like-chandrashekhar-azad-but-is-alive-in-our-soul---kshitij-purohit

चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारी को राष्ट्र ने भुला दिया लेकिन हमारी आत्मा में जिंदा है - क्षितिज पुरोहित

मन्दसौर, 27 फरवरी (हि.स.)। दशपुर जागृति संगठन क्रांतिकारी एवं सैनिकों के सम्मान के लिए लगातार 11 वर्षों से संघर्षरत है। शनिवार को आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस उनके शरीर छोड़ने के समय माल्यार्पण करने का अद्भुत संगम प्रतिमा स्थल पर देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुसुम गुप्ता, शिक्षाविद् क्षितिज पुरोहित, सुनील बंसल द्वारा आजाद के प्रतिमास्थल पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में क्षितिज पुरोहित ने कहा चंद्रशेखर आजाद को यह राष्ट्र भूल चुका है इसको कहने में मुझे कोई परेशानी नहीं देख ही रहे हैं, संपूर्ण राष्ट्र में केवल चंद स्थानों पर आज आजाद को याद किया जा रहा है लेकिन आजाद की हजारों भाइयों के अंदर यह आत्मा पुनः स्थापित हो चुकी है और यही बड़ा परिवर्तन लाएगी। आजाद के जो संपूर्ण संस्मरण सुनाए गए हैं उसमें आजाद के लिए जीवन में राष्ट्र का स्थान ज्यादा था निजी जिंदगी बहुत कम थी। नपा की पूर्व अध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से दशपुर जागृति संगठन इन क्रांतिकारियों को स्थापना करने में इनकी विचारधारा राष्ट्र में स्थापित करने के लिए रात दिन संघर्षरत हैं। मेरे द्वारा आजाद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि जब होगी जब राष्ट्र एक दूसरे के लिए मर मिटने जैसा प्रेम राष्ट्र में जागृत हो जैसा पहले कांतिक्रारियों में था। अब तो देखने को केवल यही मिलता है हर व्यक्ति अपनी धर्म अपनी जाति अपनी पार्टी के अलावा कुछ भी नहीं सोचता लेकिन परिवर्तन बहुत जल्दी होगा संपूर्ण राष्ट्र में अमीर गरीब की खाई जल्दी खत्म होगी। जिसका उदाहरण हम रात दिन देख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in