the-matter-got-stuck-in-the-ground-father39s-death---son-worried
the-matter-got-stuck-in-the-ground-father39s-death---son-worried

भू-वन मे फसा मामला , पिता की मौत-पुत्र चिंतित

भू-वन मे फसा मामला , पिता की मौत-पुत्र चिंतित कृषि भूमि को बना दिया वन भूमि कलेक्टर से लगाई गुहार नरसिंहपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। अनुचित तरीके से भूमि का नामांतरण करा लिए जाने का एक मामला जिले में सामने आया है, जिसमें कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। सौपें गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भूमि हाथ से चली जाने के कारण सदमे मे पिता की मृत्यु हो गई। मामला ग्राम- घूरपुर,तहसील-करेली, जिला नरसिंहपुर के किसान मनीराम धानक का है, जिसमें कोरोना लॉकडाउन के दौरान तहसील करेली ग्राम धरमपुरी के पटवारी हल्का नम्बर 7 के खसरा नं. 03, रकबा 1.370 कृषि भूमि में राजस्व विभाग और वनविभाग के अधिकारियों ने बिना कोई सूचना दिये तार फेंसिंग कर पौधे लगा दिये । वन विभाग की कार्रवाई से हुई पिता की मौत ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वनविभाग और राजस्व विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से भू-स्वामी मनीराम धानक सदमे में आ गये और इतने बीमार हो गये कि 4 जनवरी 2021 को इस दुनिया से विदा हो गये । पिता की मौत के बाद पुत्र द्वारा न्याय की मांग की जा रही है । अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा उक्त मामले मे क्या कार्रवाई की जाती है और गरीब किसान को भूमि मिल पाती है या नहीं। भूमिमुक्त कराये जाने की मांग अपने पिता के नाम की भूमि वन विभाग के नाम कैसे हो गई और बिना कोई सूचना दिये राजस्व विभाग ने कैसे उक्त भूमि पर वनविभाग का कब्जा करवा दिया इस बात को लेकर मृतक किसान मनीराम धानक के पुत्र गंगाराम ने आज जिला कलेक्टर और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक ने उसकी पैतृक भूमि पर जबरन राजस्व विभाग द्वारा वनविभाग का कब्जा करवाने और इस सदमे से हुई उनके पिता की मौत की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने और वनविभाग से उनकी पैतृक कृषि भूमि मुक्त कराये जाने की मांग की है । हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in