the-last-installment-of-mid-india-under-bridge-amount-sent-by-napa-to-the-railway
the-last-installment-of-mid-india-under-bridge-amount-sent-by-napa-to-the-railway

मिड इंडिया अंडर ब्रिज की अंतिम किश्त की राशि नपा ने रेल्वे को भेजी

मंदसौर 24 मार्च (हिस) । नगर पालिका द्वारा मिड इंडिया अंडर ब्रिज के निर्माण में रेलवे को दी जाने वाली अंतिम किस्त की राशि रुपए एक करोड़ 79 लाख 27 हजार 401 रुपए का डीडी वरिष्ठ मंडल इंजीनियर रतलाम उत्तर को 23 मार्च 2021 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन द्वारा भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र लिखकर अपेक्षित राशि नगरपालिका की संचित निधि में से दिए जाने का अनुरोध किया था। ताकि अंडर ब्रिज का विकास निर्माण कार्य का काम धन के अभाव में नहीं रुके। मंदसौर कलेक्टर तथा प्रशासक नगर पालिका मनोज पुष्प ने भी इस कार्य को अंजाम देते हुए अपेक्षित धनराशि रेलवे विभाग को भेज दी है। इधर ब्लाॅक बनकर हुए तैयार मिड इंडिया अण्डरब्रीज का निर्माण तेजी से चल रहा है। वर्तमान में अण्डरब्रिज के ब्लाॅक बनकर तैयार हो चुके है। रेलवे को नपा से राशि रिलीज होने का इंतजार था वह काम भी बुधवार को हो गया। अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द मिड इंडिया अण्डरब्रीज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। प्रभावित हो रही है 30 हजार से ज्यादा आबादी पटरी पार रहले वाले लोग इन दिनों बहुत परेशानी का सामना कर रहे है। क्योंकि दो रेलवे फाटकों पर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। मिड इंडिया पर अण्डरब्रीज बन रहा है वहीं स्नेह नगर रेलवे फाटक पर ओव्हरब्रीज निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण पटरी पार जाने के लिए गीता भवन अण्डरब्रिज पर यातायात का खासा दबाव बढ़ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in