the-first-state-in-the-country-to-take-the-first-tranche-of-mp-second-installment-320-crore-received-in-the-water-life-mission
the-first-state-in-the-country-to-take-the-first-tranche-of-mp-second-installment-320-crore-received-in-the-water-life-mission

मप्र दूसरी किस्त का पहला ट्रांच लेने वाला देश का पहला राज्य, जल जीवन मिशन में मिले 320 करोड़

भोपाल, 12 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश को दूसरी किस्त के पहले ट्रांच के रूप में 320 करोड़ से अधिक राशि की ग्रांट स्वीकृत की है। राज्य सरकार को सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत 163 करोड़ 81 लाख 80 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्र के लिये 156 करोड़ 21 लाख 33 हजार रुपये की ग्रांट स्वीकृत की गई है। जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार से दूसरी किस्त के पहले ट्रांच की ग्रांट प्राप्त करने वाला (लक्ष्य के आधार पर) देश के सात बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश पहला राज्य है। वित्तीय वर्ष 2021 में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्यों ने अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित किये हैं। इन लक्ष्यों के विरुद्ध कार्य की प्रगति और किये गये व्यय के आधार पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा अगली ग्रांट स्वीकृत की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in