the-fight-against-corona-can-be-won-only-with-the-cooperation-of-all-collector-mishra
the-fight-against-corona-can-be-won-only-with-the-cooperation-of-all-collector-mishra

सभी के सहयोग से ही जीती जा सकती है कोरोना के खिलाफ लड़ाई: कलेक्टर मिश्रा

कटनी, 06 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के प्रति जनजागरुकता लाने के मद्देनजर जिला पंचायत में मंगलवार को समाजसवी संगठन, प्रबुद्धजनों एवं धर्मगुरुओं की बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई हम बिना सहयोग के नहीं लड़ सकते। इसमें सामाजिक सहभागिता बेहद जरुरी है। सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ आप शासन-प्रशासन का इसमे सहयोग करें। बैठक में कलेक्टर ने आज से प्रारंभ हुये ‘‘मैं कोरोना वॉलियंटियर’’ अभियान से जोडऩे का आव्हान सभी समाजिक, व्यवसायिक संगठनों से किया। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् द्वारा अभियान के उद्देश्य और पंजीयन की जानकारी दी गई। कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि आप सभी इस अभियान की विभिन्न श्रेणियों में जुडक़र काम कर सकते हैं। इसके लिये एमपी माय गोव की वेबसाइट पर पंजीयन कराया जा सकता है। समाज सेवी संगठनों की बैठक में मैं कोरोना वॉलियंटियर अभियान की श्रेणियों की जानकारी भी कलेक्टर मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि आप वेक्सीनेशन वॉलेंटियर, मास्क जागरुकता वॉलेन्ंिटयर, मोहल्ला टोली संगठन स्वयं सेवक और चिकित्सा सुविधा वॉलेन्टियर के रुप में अपना पंजीयन कराकर इस आपदा को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोविड-19 को लेकर जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों के विषय में भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में बताया। उन्होने कहा कि कोविड-19 के प्रति सजगता, बचाव और सतर्कता ही सबसे सशक्त साधन हैं। हम सभी अपने शहर, अपने जिले में अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें और इसमें सहयोग प्रदान करें। बैठक में उपस्थित प्रत्येक सामाजिक और व्यवसायिक संगठन ने उनके द्वारा अब तक किये गये सामाजिक कार्यों और गतवर्ष कोरोना अवधि में किये गये कार्यों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया कि आप अपने स्वविवेक से अपने कार्यक्षेत्र का चुनाव करें। जिसमें आप शासन-प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने आस्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा आप सभी को यथासंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। पूरे जिले में आरआर टीम का गठन किया गया है। यह आरआर टीम भी आपका सहयोग करेगी। आप प्रशासन की टीम के साथ जुडक़र अपने कार्यों को संपादित कर सकेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे, नगर निगम उपायुक्त अशफाक परेवज, प्रभारी ईई नगर निगम राकेश शर्मा सहित समस्त सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in