the-festival-of-rangpanchami-celebrated-with-discipline-and-harmony-in-the-shadow-of-corona
the-festival-of-rangpanchami-celebrated-with-discipline-and-harmony-in-the-shadow-of-corona

कोरोना के साए में अनुशासन और सद्भाव से मना रंगपंचमी का त्यौहार

-कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, मास्क न लगाने वालों को अस्थाई जेल भेजा, टीकाकरण कार्य भी हुआ रतलाम, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के कारण रंगों का उत्सव रंगपंचमी जितने उत्साह व उमंग के वातावरण में हर वर्ष मनाई जाती है, इस वर्ष नहीं मनाई गई। गत वर्ष भी इसी कारण से यह त्यौहार नहीं मन पाया था, इसके बावजूद भी गली-मोहल्लों में युवाओं की टीम परस्पर रंग-गुलाल खेलते हुए देखी गई। कही किसी प्रकार का शोर नहीं और ना ही कोई युवाओं का जत्था निकला। सभी ने मास्क लगा रखे थे ताकि जिला प्रशासन की गाईड लाईन का पालन भी हो सके और त्यौहार का आनंद भी लिया जा सके। जिला प्रशासन ने रंग-पंचमी पर गैर न निकालने और रंगों का त्यौहार घरों तक ही सीमित रखने की अपील जारी की थी,ताकि कोरोना संक्रमण न फैले, लोगों ने जिला प्रशासन की अपील का ध्यान रखते हुए अपना त्यौहार भी मनाया। शनिवार-रविवार को तालाबंदी होने के कारण होटल,किराना की दुकानें प्रमुख रुप से खुली हुई थी, ताकि लोग खाने-पीने की वस्तुएं खरीद सके। इसके अलावा सारी दुकानें बंद थी, प्रमुख बाजारों में सन्नाटा सा महसूस हो रहा था। कुल मिलाकर यह त्यौहार अनुशासन और सद्भाव के साथ कोरोना के साए में मनाया गया। कही भी अप्रिय स्थिति देखने में नहीं आई। रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर भी सन्नाटा रहा। मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती, अस्थायी जेल भेजा शुक्रवार को रंगपंचमी की मस्ती में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर यह सख्ती जारी रही। सुबह से प्रशासन व पुलिस के अधिकारी शहर में जेल वाहन लेकर घूमते रहे और नियम तोडऩे वालों को वाहन में रखा। इसके बाद पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर लाकर सीएसपी हेमंत चौहान ने कोरोना गाइडलाइन के पालन व जागरूकता रखने की शपथ दिलाई। गुरुवार रात को एसडीएम शहर अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान ने राममंदिर क्षेत्र में बगैर मास्क पहने लोगों को जेल वाहन में रखने के बाद शपथ दिलाकर छोड़ा था। महाराष्ट्र एवं गुजरात से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि रतलाम में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या हो देखते हुए कलेक्टर रतलाम कहा गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात में कोरोना का काफी अधिक प्रसार हो रहा है तथा रतलाम में मिले अधिकांश कोरोना प्रभावित मरीज इन राज्यों से यात्रा कर के आए हैं। इसी के तहत प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात से रतलाम जिले के अंतर्गत वाले स्टेशनों पर जो भी यात्री उतरते हैं उनके पास कोविड-19 की निेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें 07 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा तथा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वर्तमान समय में गंतव्य स्टेशन के स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें। शुक्रवार को भी टीकाकरण कार्य हुआ आज बाल चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, अल्कापुरी कम्युनिटी हॉल, अंबेडकर भवन ( पोलो ग्राउंड ), जवाहर नगर कम्यनिटी हॉल, डीआर पी लाईन, पुराना कलेक्टोरेट और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिलीपनगर पर टीकाकरण किया गया, जबकि रेल्वे हास्पिटल रतलाम पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। निजी अस्पताल के रूप में जीडी अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल और श्रद्धा हास्पिटल में कोविड का टीकाकरण गया। सिविल अस्पताल आलोट, सीएचसी ताल, सीएचसी खारवाकलां, पीएचसी रावटी, सीएचसी बाजना, सिविल अस्पताल जावरा, सीएचसी पिपलोदा, सीएचसी नामली, पीएचसी बिलपांक, सीएचसी सैलाना में कोविड का टीकाकरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in