the-famous-karela-mela-of-the-state-will-not-be-held-on-rang-panchami-this-time
the-famous-karela-mela-of-the-state-will-not-be-held-on-rang-panchami-this-time

रंग पंचमी पर प्रदेश का प्रसिद्ध करीला मेला नहीं लगेगा इस बार

अशोकनगर, 22 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के प्रसिद्ध जिले के करीला स्थित मां जानकी मंदिर परिसर में रंग पंचमी पर भरने वाले मेले को लेकर करीब आठ दिनों से जिला प्रशासन द्वारा की जा रही मैराथन बैठकों में तमाम तरह के दिशा निर्देशों देने के बावजूद सोमवार को मेले को पूरी तरह से स्थगित करने का निर्णय लिया गया। रंग पंचमी पर तीन दिवसीय भरने वाले प्रसिद्ध करीला मेले का स्थगित करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से मप्र शासन गृह विभाग के आदेश पर लिया गया है। पहले लगाई थी मेले में राई नृत्य पर रोक: जैसा कि जिले के मां जानकी स्थिति करीला मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष रंग पंचमी के तीन दिन भव्य मेला भरता है, जिसमें दूर-दूर से करीब 15 से 20 लाख लोग मेले में आते हैं। जहां श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर मां जानकी के दरबार में नृत्यांगनाओं का राई नृत्य कराते हैं। जहां मेले में मनोरंजन के लिए झूले आदि लगते हैं और बर्तन आदि की बड़ी-बड़ी दुकानें लगती हैं। जिनको लेकर जिला प्रशासन दो दिन पूर्व ही मेले में नृत्यांगनाओं के राई नृत्य और झूला, दुकानों पर रोक लगा चुका था। 2 अप्रैल को रंग पंचमी पर करीला में भरने वाले मेले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उक्त मेले में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा ऐतिहात के तौर पर इस वर्ष तमाम प्रकार के कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। वहीं प्रशासन द्वारा मेले में पहुंचने वालों से सामाजिक दूरी के साथ मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य किया गया था, अब गृह विभाग से मिले आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा मेले को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र ताम्रकार/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in