the-devotees-of-rajasthan-will-not-get-admission-only-the-residents-of-kedarnath-will-be-able-to-see
the-devotees-of-rajasthan-will-not-get-admission-only-the-residents-of-kedarnath-will-be-able-to-see

राजस्थान के भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश, केदारनाथ पर जिलेवासी ही कर सकेंगे दर्शन

गुना, 06 मार्च (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस बार महाशिवरात्रि पर बड़े मेलों का आयोजन और दुकानें नहीं लगाई जाएगी। भक्त सुरक्षित शारीरिक दूरी और मास्क लगाकर ही पूजा अर्चना कर सकेंगे। केदारनाथ मंदिर पर हर वर्ष हजारों लोग राजस्थान से आकर दर्शन करते थे, लेकिन इस वर्ष कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राजस्थान के लोगों बमोरी की सीमा में घुसने से रोकने के लिए चेकपोस्ट लगवाएंगें। इन्ही चेकपोस्ट पर पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर जिले का हर भक्त शिव मंदिरों में भगवान के दर्शन मास्क पहनकर कर सकेंगे। लेकिन दूसरे राज्यों के भक्तों का गुना जिले में प्रवेश वर्जित रखा गया है। इसको लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है। मप्र और राजस्थान की सीमा पर नाका बनाकर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को रोका जाएगा। यह सब कोरोना के ब?ते प्रकोप की वजह से किया जा रहा है। उधर, जिले के किसी भी मंदिर में बड़े मेलों के आयोजन इस बार नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह यह है कि जिले में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है, जिनकी संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in