the-country-will-become-stronger-if-the-farmer-is-strong-minister-dung
the-country-will-become-stronger-if-the-farmer-is-strong-minister-dung

किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा: मंत्री डंग

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 10 हजार किसान हुए लाभान्वित मंदसौर, 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शनिवार को दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इस योजना में जिले के 10 हजार किसानो को 2-2 हजार रुपये का हितलाभ वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीपसिंह डंग, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, देवीलाल धाकड़, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर मनोज पुष्प समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि किसान मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा। किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों की राशि में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से 10 हजार किसानों को दो 2-2 हजार का लाभ प्रदान किया गया। इस तरह प्रदेश में एक साथ 20 लाख किसानों को 400 करोड रुपये का लाभ प्रदान किया गया। अब किसानों को देश एवं प्रदेश सरकार की योजना के माध्यम से 1 वर्ष में 10 हजार का लाभ मिलेगा और यह पैसे भी ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। जिससे गड़बड़ी की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के अथक प्रयास के माध्यम से देश में सडक़ों का जाल बिछाया गया। जिन्होंने विकास के नए द्वार खोले। सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराया है। खरीफ फसल के उत्पादन के संबंध में कोई भी किसान पंजीयन से वंचित ना रहे। सभी किसान समय सीमा के अंदर अपना पंजीयन कराएं। कार्यक्रम में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि 3 किसान बिल किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी लोग मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उपार्जन का कार्य जिले में बहुत ही बेहतर तरीके से किया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार से समस्या नहीं आने दी जाएगी। झाबुआ जिले के 19 हजार 517 किसानों को उनके खाते में राशि अंतरित वहीं, झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शनिवार को यहां जिला पंचायत सभा कक्ष में अतिथियों द्वारा हितलाभ वितरण कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित सिंह समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। कलेक्टर ने कार्यक्रम में बताया कि जिले में कुल 1 लाख 15 हजार 764 पात्र किसानों मेें से 1 लाख 5 हजार 649 कृषकों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के कुल 19 हजार 517 कृषकों को प्रति कृषक 2 हजार रुपये के मान से कुल 3 करोड 90 लाख 34 हजार रुपये की राशि कृषकों के खातों में ऑनलाईन भुगतान के माध्यम से अंतरित की गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in