the-collector-reviewed-the-preparations-for-the-organization-of-maa-narmada-janmotsav-in-its-origin
the-collector-reviewed-the-preparations-for-the-organization-of-maa-narmada-janmotsav-in-its-origin

कलेक्टर ने की उद्गम में माँ नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

अनूपपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने गुरुवार को नर्मदा जयन्ती पर अमरकंटक में आयोजित होने वाले नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में अमरकंटक में आयोजन समिति के सदस्यों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिषेक चौधरी, विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा पनाडि़या, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी, पं.उमेश द्विवेदी, पं. राजेश द्विवेदी,नीलू महाराज, पं. रूपेश द्विवेदी, योगेश्वर,मोहन महाराज,हनुमान दास समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने आयोजन के लिए अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि माँ नर्मदा की उत्पत्ति पर केन्द्रित पुस्तक तैयार हो चुकी है। इसके अतिरिक्त जन्मोत्सव के दौरान लघु फिल्म का निर्माण भी कराया जाएगा। उत्सव के दौरान अखण्ड कीर्तन, भजन, कन्या पूजन, कन्या भोजन, भण्डारा आदि स्थलों पर लगने वाले बेनर तैयार हो गए हैं। नर्मदे हर के झण्डे छप गए हैं। 10 बड़े झण्डे बनवाए गए हैं, जो मंदिर समेत सर्किट हाउस मार्ग, अनूपपुर तथा पोंड़की से अमरकंटक की ओर आने वाले मार्ग आदि जैसे प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। योग करने वाले बच्चों,शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्घालुओं के लिए गमछे दिए जाएंगे। मंदिर में लगाने वाले होर्डिंग भी तैयार हो गए हैं। सड़क के किनारे एवं मंदिर के चारों तरफ झंडियां लगाई जाएंगी। मंदिर के बाहर श्लोक लिखे फ्लेक्स भी लगवाए जाएंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि नर्मदा जयंती पर अमरकंटक के दुकानदार अपनी दुकानों को सजाएंगे और दुकानों के आगे रंगोली बनाएंगे। नर्मदा जन्मोत्सव की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए अनूपपुर सहित शहडोल, अमरकंटक, पेंड्रा, धनपुरी, बुढ़ार, राजेन्द्रग्राम में बैनर लगवाएं जाएंगे, ताकि आमजन एवं श्रद्घालुओं को उत्सव की जानकारी हो सके। नर्मदा जन्मोत्सव पर 18 फरवरी को शोभायात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके समाप्त होते ही अखण्ड कीर्तन शुरु हो जाएगा तथा शाम को स्थानीय कार्यक्रम व संतों का सम्मान होगा। 19 फरवरी को नर्मदा पूजन, भण्डारा, यज्ञ, भजन आदि का आयोजन होगा। शाम को गायक चरणजीत सिंह सोंधी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। मंदिर प्रांगण, मंच पर, मंदिर के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। २० फरवरी को मंच पर स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है। ओरिएन्ट पेपर मिल ने दिए डेढ़ लाख रुपये अमरकंटक में आयोजित होने जा रहे नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजन के लिए ओरिएन्ट पेपर मिल अमलाई की ओर से 1 लाख 51 रुपये की राशि का चेक वरिष्ठ महाप्रबंधक जयंत श्रीवास्तव एवं आरएम शुक्ला ने कलेक्टर को समीक्षा बैठक में सौंपा। सहायक संचालक मत्स्योद्योग शिवेंद्र सिंह परिहार ने ग्यारह हजार रुपये का चेक कलेक्टर को सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in