the-collector-left-the-flag-of-farmers-for-agricultural-studies-with-a-green-flag
the-collector-left-the-flag-of-farmers-for-agricultural-studies-with-a-green-flag

कृषि अध्ययन हेतु कृषकों के दल को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अनूपपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। राज्य के बाहर बागवानी फसलों के अध्ययन के लिए जिले के दस कृषकों के वाहन को बुधवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया। इस दल में दो महिला कृषक भी शामिल हैं। कलेक्टर ने कृषक दल को रवाना करते हुए कहा कि अपने भ्रमण के दौरान बागवानी क्षेत्र में हो रहे बदलावों एवं तरक्की का अध्ययन करेंगे। सहायक संचालक उद्यान व्हीडी नायर ने बताया कि इन कृषकों को कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण योजना के अंतर्गत राज्य के बाहर भ्रमण पर भेजा गया है। दल के साथ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पाँच दिवसीय भ्रमण पर कृषक शासकीय उद्यान सरकण्डा बिलासपुर में सब्जी सीडलिंग एवं बीजोत्पादन एवं फल पौध उत्पादन का अवलोकन करने के साथ इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में टिश्यूकल्चर केला की खेती एवं संरक्षित खेती का अवलोकन भी करेंगे। वाना उद्यान रायपुर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण उर्वरक एवं सिंचाई करने की पद्धति तथा रखरखाव करने की जानकारी लेंगे तथा बीईसी फ्रूट्स, टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट दुर्ग में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in