the-body-of-yashwant-soni-will-reach-india-on-sunday-due-to-the-tireless-efforts-of-the-labor-minister
the-body-of-yashwant-soni-will-reach-india-on-sunday-due-to-the-tireless-efforts-of-the-labor-minister

श्रम मंत्री के अथक प्रयासों से रविवार को भारत पहुँचेगा यशवंत सोनी का पार्थिव शरीर

भोपाल, 12 जून (हि.स.)। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ़ के ग्राम धर्मपुर के निवासी यशवंत सोनी (उम्र 37 वर्ष) पुत्र रामदास सोनी रूस में रहकर हीरा मिस्त्री का कार्य कर रहे थे। उनका कोरोना संक्रमण से गत दिनों निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं आ पा रहा था। जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शनिवार को बताया कि स्व. सोनी के परिवार के सदस्यों ने श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से संपर्क कर जानकारी संज्ञान में लाई गई। श्रम मंत्री ने विदेश मंत्रालय, पीएमओ कार्यालय से संपर्क कर स्व. सोनी के पार्थिव शरीर को रूस से भारत लाए जाने के लिये अनुरोध किया। श्रम मंत्री द्वारा किये गये प्रयासों से उनका पार्थिक शरीर रविवार, 13 जून को रूस से भारत पहुँचेगा और दिल्ली में उनके परिवार को सुपुर्द किया जायेगा। श्रम मंत्री सिंह ने पार्थिक शरीर को भारत लाने में भारत सरकार द्वारा की गई कार्यवाही के लिये आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in