the-body-of-nandu-bhaiya-reached-the-ancestral-village-the-public-gathered-to-pay-his-last-farewell
the-body-of-nandu-bhaiya-reached-the-ancestral-village-the-public-gathered-to-pay-his-last-farewell

पैतृक गांव पहुंचा नंदु भैया का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। मप्र के खंडवा संसदीय क्षेत्र से सांसद दिवंगत नंदकुमारसिंह चौहान का आज दोपहर में अंतिम संस्कार होगा। देर रात उनका पार्थिव शरीर बुरहानपुर स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को सुबह से ही उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि कोरोना पीडि़त होने के बाद सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को गत दिनों एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। जहां मंगलवार को सुबह गुरुग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा और अंतिम दर्शन के लिए भाजपा कार्यालय लाया गया, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश के मंत्रियों और भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन किये। देर रात हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद रात में ही उनके पार्थिव शरीर को भोपाल से आष्टा, सतवास, नर्मदानगर से खंडवा ले जाया गया। रात 2.30 बजे खंडवा के मुख्य बाजार से उनका शव इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय ले जाया गया, जहां खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये। उनके शव के पास बेटा हर्षवर्धन मौजूद रहा। इसके बाद बुधवार तडक़े उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शाहपुर ले जाया गया, जहां सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। कुछ ही देर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के मंत्री और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in