the-biggest-achievement-of-bringing-gold-medal-in-ncc-col-rahul-verma
the-biggest-achievement-of-bringing-gold-medal-in-ncc-col-rahul-verma

एनसीसी में गोल्ड मेडल लाना सबसे बड़ी उपलब्धि : कर्नल राहुल वर्मा

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर बी सर्टिफिकेट कैम्प का हुआ समापन मुरैना, 14 फरवरी (हि.स.)। शासकीय महाविद्यालय जौरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर बी सर्टिफिकेट कैम्प का रविवार को कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल वर्मा के उद्बोधन के बाद समापन हुआ। कर्नल वर्मा ने कैम्प को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी में गोल्ड मेडल लाना सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद तो जिंदगी ही बदल जाती है। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज जौरा के छात्र दुर्गेश राठौर ने भी गोल्ड मेडल जीते और आर्मी जैसे महत्वपूर्ण शिविर में भाग लिया और जौरा कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी का बी सर्टिफिकेट लेना कोई मामूली बात नहीं है, इसके लिए सभी केडेट्स को बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसका सर्टिफिकेट कोई खेरात में नहीं मिलता। युवा वर्ग में उत्सुकता होना बहुत जरूरी है। तथा इसके लिए टीम वर्क होना बहुत जरूरी है। इससे पूर्व कैम्प के अंतिम दिन में जौरा एसडीएम नीरज शर्मा ने कैम्प का निरीक्षण किया और नशा मुक्ति पर एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कैम्प की प्रशंसा की। कैम्प के अंतिम दिन केडेट्स के ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास की विस्तार से जानकारी मेजर डॉ एचएन सिंह हाड़ा और मेजर राजवीर सिंह किरार ने दी। केडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया। समापन के दौरान कैम्प कमांडर कर्नल राहुल वर्मा, डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सिंह, सूबेदार इरावत सिंह, सूबेदार नागेश कुमार, सूबेदार निर्मल जमातिया, बीएच एम दशरथ सिंह, हवलदार सुभाषचन्द्र, मोहन सिंह, विनय कुमार, टीके पाल, बीरेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, हवलदार जगतार सिंह, मेजर डॉ एचएन सिंह हाड़ा, और क्वार्टर मास्टर मेजर राजवीर सिंह किरार, गौरव गुप्ता, एनके शर्मा, ड्राइवर दिलीप, दाताराम, अमर सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in