the-administration-will-blacken-the-property-of-black-marketers-home-minister-mishra
the-administration-will-blacken-the-property-of-black-marketers-home-minister-mishra

कालाबाजारी करने वालों की संपति राजसात करेगा प्रशासन: गृहमंत्री मिश्रा

भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच दवाओं की कालाबाजारी का खेल भी जोरों से चालू है। अब तक ऐसे कई मामलें सामने आ चुके हैं। इस बीच अब दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार कालाबाजारी करने वालों की संपति राजसात करेगी। कालाबाजारी करने पर संपति जब्त करेंगे। वहीं कोरोना कर्फ्यू को लेकर मंत्री मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने ले लिए जनता कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया गया हैं। इसे भोपाल में 10 मई तक करने का विचार कर रहे हैं। जनता कर्फ्यू के सार्थक परिणाम आना प्रारंभ हो गए हैं। हम-सब मिलकर बहुत जल्द कोरोना पर नियंत्रण कर लेंगे। कोरोना रिकवरी रेट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है। कोरोना का स्थाई इलाज वैक्सीन है। कांग्रेस के वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि पहले दिन से भ्रम फैला रखा है, सिर्फ काम उंगली उठाना है। अशोकनगर में ऑक्सीजन की कमी से 3 लोगों की मौत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि व्यवस्था में कमी हो सकती है लेकिन उपलब्धता में नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in