the-administration-reached-the-public39s-door-for-public-awareness-against-corona
the-administration-reached-the-public39s-door-for-public-awareness-against-corona

कोरोना के विरूद्ध जन-जागरूकता के लिए प्रशासन पहुंचा जनता के द्वार

रतलाम, 23 मार्च (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के अग्रणी जिलों में रतलाम पांचवें-छटे स्थान पर है। यही कारण है कि शासन-प्रशासन चिंतित होकर कोरोना के विरूद्ध जनजागरूकता के लिए सड़कों पर उतर गया है। मंगलवार को कलेक्टर गोपालचंद डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी स्वयं मैदान में उतरकर जनता के द्वार पहुंच उन्हें मास्क लगाने की समझाइश दे रहे हैं। जिन लोगों के द्वारा मास्क नहीं लगाए, उनसे पेनल्टी वसूली जा रही है तथा दो-दो मास्क उन्हें प्रदान किए जा रहे हैं। बैंक आफ इंडिया के शाखा मैनेजर, तोपखान रोड़ स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक और ऐसे ही एक दर्जन से अधिक जिम्मेदार नागरिकों को प्रशासन के मुखिया के सामने मास्क न लगाने पर जुर्माना अदा करना पड़ा है। मंगलवार सुबह 11 बजे वाहनों से सायरन के साथ सभी दो मिनट के लिए रूके और कोरोना के विरूद्ध जन-जागरण का संकल्प लिया। वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पांव पसार रही है, इसलिए खुद भी मास्क लगाए और दूसरों को भी प्रेरित करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी जानकारियां दी गई। कलेक्टर डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अति.पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवाल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त चौहान, तहसीलदार अनीता चोकोटिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जिम्मेदार नागरिकों ने डालूमोदी बाजार, माणकचौक, बजाज खान, तोपखाना इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा लोगों को समझाईश दी, पेनल्टी लगाई और मास्क प्रदान किए। कलेक्टर तथा एसपी ने कई दुकानों के सामने अपने हाथों से गोल गहरे बनाकर सामाजिक दूरी का संदेश दिया। इतना ही नहीं दोनों अधिकारी स्टेट बैंक आफ इंडिया तथा बैंक आफ इंडिया की शाखाओं में पहुंचकर कर्मचारियों को समझाईश दी तथा मास्क न लगाने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर पेनल्टी लगाते हुए मास्क प्रदान किए। मार्ग में भी लोगों के वाहनों को रोककर पेनल्टी लगाई। गत दिवस भी इसी प्रकार अधिकारियों का अमला सैलाना बस स्टेण्ड, रिलायंस पेट्रोल पम्प आदि स्थानों पर पहुंचा तथा समझाईश के साथ चालानी कार्रवाई की। रिलायंस पेट्रोल पम्प संचालक पर ग्राहकों तथा कर्मचारियों को बगैर मास्क के पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की व 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस अभियान के असर यह हो रहा है कि जो लोग बिना मास्क सड़कों पर चल रहे थे वह प्रशासन की इस पहल से मास्क लगा रहे हैं और लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in