ten-days-lockdown-in-mandsaur-uncontrolled-crowds-thronged-the-markets
ten-days-lockdown-in-mandsaur-uncontrolled-crowds-thronged-the-markets

मंदसौर में दस दिनों का लाॅकडाउन, बाजारों में उमड़ी अनियंत्रित भीड़

16/04/2021 हर चीज के बढ़े दाम, प्रशासन व्यव्स्था संभालने में विफल मंदसौर 16 अप्रैल (हिस) । जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब जिला प्रशासन ने 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। शुक्रवार शाम छह बजे से शुरू होने वाला कोरोना कर्फ्यू अब 26 अप्रैल सुबह 10 बजे तक चलेगा। जिले में बीते चार दिन में ही 415 मरीज मिल चुके हैं और हालात खराब होते जा रहे हैं। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी जिसके बाद दानदाताओं से जनप्रतिनिधिश्यों ने अपील की और कई समाजसेवी आगे आये और ऑक्सीजन सिलेण्डर जिला अस्पताल को भेंट किये। संक्रमण के चलते प्रदेश लंबे समय के लिए संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। इससे पहले जिले में शुक्रवार से सोमवार तक लॉक डाउन के साथ ही प्रतिदिन बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया था। परंतु इसके बाद भी कोराना की चेन टूट नहीं पा रही है बल्कि जिले व शहर में कोरोना के मरीज प्रतिदिन औसत 100 से भी अधिक हो गए है। वहीं कोराना के कारण मृत्यु दर में भी काफी इजाफा हो चुका है ऐसे में गुरूवार को मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले दिनों के लिए लंबे कोराना कर्फ्यू के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की। जिसमें कोराना की चेन तोड़ने के लिए ही 26 अप्रैल सुबह 10 बजे तक 10 दिन के लंबे कोराना कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इस कोरोना कर्फ्यू में केवल आवश्यक वस्तुओं को ही छूट प्रदान की गई है जिसमें औद्योगिक इकाइयों, मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेताओं, घर घर जाकर दूध वितरण करने वालों को ही छूट रहेगी। बाजारों में उमड़ी अनियंत्रित भीड़ लाॅकडाउन की खबर बाजार में उड़ते ही बाजारों में लोगों की अपार अनियंत्रित भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे अनियंत्रित करने वाला कोई नहीं था। नगर के प्रमुखों बाजारों में स्थिति यह थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। गुरुवार को भी मिले थे 123 मरीज जिले में गुरुवार रात में आई रिपोर्ट 123 कोरोना संक्रमित मिले थे। जिले में एक्टिव केस 519 हो गए है। 14 अप्रैल को मंदसौर जिले में एक्टिव केस 458 थे। 15 अप्रैल को मंदसौर जिले में एक्टिव केस की संख्या 519 हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in