tehsildar-kicked-off-those-who-violated-curfew-commission-sought-report
tehsildar-kicked-off-those-who-violated-curfew-commission-sought-report

कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को तहसीलदार ने मारी लात, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 03 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इंदौर जिले के देपालपुर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को तहसीलदार द्वारा लात मारे जाने के मामले में संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर एवं कलेक्टर, इन्दौर तथा तहसीलदार देपालपुर से दस मई तक प्रतिवेदन मांगा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन्दौर जिले के एक नागरिक द्वारा अपने मोबाईल से वाट्स-एप पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन को एक शिकायत (मय वीडियो) की गई है। जिसमें देपालपुर तहसील के अधिकारियों द्वारा सख्ती के नाम पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले नागरिकों का जुलूस निकालकर उन्हें लात मारे जाने एवं बदसलूकी करने का उल्लेख किया गया है। शिकायत के साथ इस घटना का एक वीडियो भी भेजा गया है, जिसपर आयोग द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। साथ ही आयोग में प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के अवलोकन से बैंड-बाजे के साथ कुछ नागरिकों को घुटने के बल चलवाकर उन्हें एक व्यक्ति द्वारा लात मारे जाने की घटना प्रकट हो रही है। इस मामले में आयोग ने घटना के वीडियो की सीडी भेजकर कमिश्नर, इन्दौर संभाग, कलेक्टर इन्दौर तथा तहसीलदार देपालपुर जिला इन्दौर से रिपोर्ट मांगी है। ऑक्सीजन न मिलने से तीन मरीजों की मौत जिला अस्पताल श्योपुर में बीते रविवार को ऑक्सीजन खत्म होने से तीन गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया। अन्य मरीजों की हालत भी बिगड गई। करीब ढाई घंटे बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन का इंतजाम हो सका। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्योपुर से 10 मई तक प्रतिवेदन मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in