team-of-yamraj-chitragupta-doctor-and-scientist-are-making-people-aware-in-bhopal
team-of-yamraj-chitragupta-doctor-and-scientist-are-making-people-aware-in-bhopal

भोपाल में यमराज, चित्रगुप्त, डॉक्टर और साइंटिस्ट की टीम लोगों को कर रही जागरूक

यमराज ने बांटे मास्क, नगर निगम टीम ने रोको-टोको अभियान के तहत काटे चालान भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। मप्र की राजधानी भोपाल में कोरोना जागरूकता के लिए तैयार किए गए व्यापक जागरूकता अभियान में न्यू मार्केट में बुधवार को यमराज और चित्रगुप्त ने संदेश दिया कि कोविड महामारी का रूप लेकर में पृथ्वी पर आ गया हूं। यदि आपने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया तो मेरे साथ चलना होगा। डॉक्टर और साइंटिस्ट ने नियम बताते हुये भारतीय वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरूक किया और कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज़ जरूर लगवाएं। जागरूकता अभियान के लिए तहत आक न्यू मार्केट में नाटक तथा कठपुतली के द्वारा यह संदेश दिया गया। यह जागरूकता अभियान सर्च एंड रिचर्स डेवेलपमेंट सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं जिला प्रशासन, भोपाल के सहयोग से चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान भोपाल जिले के विभिन्न कोरोना संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना से सुरक्षित रहने के उपायों का ऑडियो एवं वीडियो के साथ-साथ लोक कला के माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज नगर निगम की टीम ने रोको- टोको अभियान के तहत मास्क न लगाएं हुए लोगों के चालान काटे,वहीं यमराज, चित्रगुप्त, डॉक्टर और साइंटिस्ट ने लोगों को मास्क दिए और लगाकर रखने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. मोनिका जैन ने कहा कि सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा व सीहोर जिले में व्यापक अभियान चला रही है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, अखिलेश चतुर्वेदी, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी की अध्यक्ष डा. मोनिका जैन, उपाध्यक्ष राजीव जैन, मदन खटीक, वाज़िद खान सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस डिपार्टमेंट एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in