tax-of-rs-1437-lakh-owed-to-multinational-company-lancs
tax-of-rs-1437-lakh-owed-to-multinational-company-lancs

बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस पर 14. 37 लाख का टैक्स बकाया

उज्जैन संभाग में 11 कंपनियों पर 291.58 लाख वाणिज्य कर शेष नागदा/भोपाल, 24 फरवरी (हि.स.)। मप्र औद्योगिक नगर नागदा में संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस पर वाणिज्य कर 14.37 लाख राशि बकाया है। समूचे उज्जैन संभाग में कुल 11 कंपनियों पर 218.11 लाख की राशि अभी विभाग की शेष है। यह खुलासा बुधवार को विधानसभा में एक लिखित जवाब में हुआ। मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने वितमंत्री से सवाल किया था कि 1 जनवरी 2018 से वाणिज्य और स्टेट जीएसटी विभाग में उज्जैन संभाग में कंपनियों पर कितना कर बकाया है। ऐसी कंपनियों की सूची तथा उन पर शेष राशि का ब्यौरा मांगा गया था। वितमंत्री जगदीश देवड़ा के जवाब के साथ कंपनियों की सूची तथा उन पर बकाया वाणिज्य कर राशि भी उजागर हुई है। बड़ी बात यह भी सामने आई कि समूचे प्रदेश में वाणिज्य कर 1 जनवरी 2019 के बाद संस्थापित बकाया 1957.67 करोड़ है तथा जीएसटी के तहत 563.78 करोड़ लेना बाकी है। अनुविभाग अधिकारी मप्र शासन वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय भोपाल के हस्ताक्षर का अभिलेख हिंदुस्थान समाचार संवाददाता नागदा के पास सुरक्षित है। इस कंपनी पर 14.37 लाख वाणिज्य कर शेष बताया गया है। 5 कंपनियां बंद विधानसभा में प्रस्तुत दस्तावेज के अनुसार उज्जैन संभाग में 5 कंपनियां बंद हो चुकी है तथा उन पर लाखों रूपए टैक्स की लेनदारी बाकी है। मेसर्स एक्सोडस इजीनियरिंग एंड पावर सिस्टम कंस्ट्रशन कंपनी प्रा.लिमिटेड बंद हो चुकी है। इस कंपनी पर 13.29 लाख राशि बकाया है। इस कंपनी का व्यवसाय बंद होना बताया जा रहा है तथा इस कंपनी की अचल संपति की खोज की जा रही है। मेसर्स शक्ति भोग फुड्स लिमिटेड 252 चिमनगंज मंडी उज्जैन पर 19.30 लाख वाणिज्य कर बाकी है। बंद इस कंपनी से राशि में वसूली लंबित होने का कारण दिल्ली हाईकोर्ट से परिमापक नियुक्त किया गया है। मेसर्स एस्ल विद्युत वितरण उज्जैन प्रा. लिमिटेड पर 14.20 लाख का वाणिज्य कर शेष है। इस कंपनी के व्यवसायी द्धारा अपील प्रस्तुत की गई है। प्रकरण लंबित है। इसी प्रकार से रूची आईल प्रा. लिमिटेड शुजालपुर पर 1.49 लाख कर बाकी है। जोकि बंद हो चुकी है। इस कंपनी से राशि वसूलने के लिए बैंक को फार्म 38 जारी किया गया है। मेसर्स राजपूताना कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेंड भोजपूर पर 9.71 की राशि शेश है। राशि वसूलने के लिए रिक्विजिशन जयपुर भेजा गया है। व्यवसायी की कोई अचल संपति नहीं होना बताया जा रहा है। कंपनियां चालू पर प्रकरण अपील में मेसर्स अर्पित प्लास्टि प्रा. लिमिटेड मक्सी रोड उज्जैन पर 0.36 लाश राशि शेष है। इस कंपनी की अपील का निर्णय भी हो चुका है। दस्तावेज में बताया जा रहा हैकि बकाया राशि एक सप्ताह में जमा करा ली जाएगी। मेसर्स व्यंकटेश कोरोगेटर्स प्रा. लिमिटेड मक्सी रोड उज्जैन पर 0.66 लाख बकाया है। इस कंपनी की अपील का निर्णय हो चुका है तथा बकाया राशि एक सप्ताह में जमा करा ली जाएगी। लैंक्सेस कंपनी नागदा की अपील अभी विचाराधीन है। इसी प्रकार से मेसर्स सारा प्लाट पर 0.01 लाख बाकी है तथा वसूली की कार्यवाही चालू बताई जा रही है। मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट विक्रम सीमेट वक्र्स नागदा पर 218.11 लाख बाकी है तथा अपील विचाराधीन है। एस्ट्रीक केमिकल प्रा.लि. मक्सी पर 0.08 लाख राशि बाकी है। दस्तावेजों के मुताबिक इस कंपनी के व्यवसायी ने अपना प्लांट विक्रय कर दिया है। क्रेता से राशि वसूली की कार्यवाही जारी है। हिन्दुस्थान समाचार// कैलाश सनोलिया/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in