swadeshi-jagran-manch-lit-holi-of-foreign-objects
swadeshi-jagran-manch-lit-holi-of-foreign-objects

स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी बस्तुओ की जलाई होली

28/03/2021 स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी बस्तुओ की जलाई होली गुना 28 मार्च (हि.स.) । स्वतंत्र भारत के भविष्य की रचना करने वाले वीर सावरकर ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। स्वतंत्रता के बाद उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। विदेशी कपड़ों की होली जलाने वाले पहले नेता वीर सावरकर ही थे। बाद में महात्मा गांधी ने ही इसे अंग्रेजों के खिलाफ हथियार बनाया। उक्त विचार विद्या भारती के प्रांतीय सचिव शिरोमणि दुबे ने व्यक्त किए। दुबे स्वदेशी जागरण मंच द्वारा होलिका दहन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक प्रमोद दुबे ने बताया कि रविवार को स्वदेशी जागरण मंच गुना द्वारा दुबे कॉलोनी हनुमान जी के मंदिर पर विदेशी सामानों के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग का संकल्प लेते हुए सांकेतिक चिन्ह के साथ विदेशी वस्तुओं की होली जलाई। प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक दिनेश शर्मा द्वारा सभी को स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर भारत बनने की बात कही। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज दुबे, समाजसेवी विकास जैन नखराली, मुन्नालाल यादव, मोनू शर्मा, लखन लाल शर्मा, रामु सोनी, दीपक सेलर, अंसुल दुवे आदि उपस्थित रहे। होलिका दहन पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in