survey-of-agricultural-lands-in-rural-areas-should-be-conducted-soon
survey-of-agricultural-lands-in-rural-areas-should-be-conducted-soon

ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमियों का जल्द कराया जाए सर्वे

ग्रामीण क्षेत्रों की भूमियों का जल्द कराया जाए सर्वे गुना 19 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा है कि डिजिटल इंडिया लेण्ड मोर्डनाइजेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत कृषि भूमियों के रीसर्वे कार्य प्रारंभ होना है। इस कार्य के अन्तर्गत वर्तमान में वास्तविक स्थिति अनुसार नक्शे को अद्यतन किया जाएगा। इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की कृषि भूमियों का सर्वे कराया जाए। इससे ग्रामीणों के भू-राजस्व अभिलेख सही होंगे और नामांतरण संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं भूमि के क्रय-विक्रय में सुगमता आएगी। सलूजा ने अपने पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की आबादी भूमियों को छोडक़र समस्त भूमियों का सर्वे होना जरूरी है। प्रदेश में राजस्व विभाग के पास उपलब्ध नक्शे बहुत पुराने हो गए हैं तथा समय के साथ भौगोलिक स्थिति में परिवर्तन भूमि की बिक्री, बंदोवस्त के समय तकनीकी त्रुटि एवं मेन्युअल सर्वे अनुसार होने वाली मानवीय त्रुटियों के कारण नक्शों का मिलान वास्तविक स्थिति से नहीं हो रहा है। सर्वेक्षण के माध्यम से नक्शों को अद्यतन किया जाना आवश्यक है। सलूजा का कहना था कि इस सर्वे के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कई बार अपने स्तर पर प्रयास किए, शासन से पत्राचार किए। उन पत्राचारों एवं अन्य जगह से आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्र की भूमियों का सर्वे कराने के आदेश दिए हैं। गरीबों के नहीं हो पा रहे डायवर्सन उधर पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर एसडीएम कार्यालय में गरीबों के डायवर्सन न होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि गरीबों के डायवर्सन ऑन लाइन होने के बाद भी एसडीएम कार्यालय में रुके हुए हैं। ऐसे ही एनओसी के लिए लोग वहां परेशान हो रहे हैं। उन्होंने जानबूझकर रोके जा रहे गरीबों के डायवर्सन की जांच कराए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in