support-corona-volunteers-in-caring-for-home-isolated-patients---food-minister
support-corona-volunteers-in-caring-for-home-isolated-patients---food-minister

होम आइसोलेटेड मरीजों की देखभाल में कोरोना वॉलेंटियर्स का सहयोग लें - खाद्य मंत्री

भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। शहडोल जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण हेतु प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वॉलेटियर्स का सहयोग होम आइसोलेटेड मरीजों की देखभाल एवं निगरानी के लिये लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड सेंटर एवं होम आइसोलेटेड मरीजों की निरंतर निगरानी के लिये कोरोना वॉलेंटियर्स को तैयार करें। उन्होंने वॉलेंटियर्स से कहा कि होम आइसोलेटेड मरीजों की देखभाल के साथ स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मरीजों से दूरभाष पर प्रतिदिन संवाद करें एवं उनकी आवश्यकताओं का ख्याल रखें। बैठक में प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उपस्थित जन-प्रतिनिधियों से कोरोना नियंत्रण के संबंध में प्राप्त सुझावों के बारे में कहा कि परीक्षण उपरांत उन्हें मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा। जो व्यवस्थाएँ प्रदेश स्तर पर संभव हों, उसकी सूची मुझे उपलब्ध करायी जाये। जिले में चिकित्सक अथवा अन्य वांछित संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। जिले को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी। प्रत्येक विकासखण्ड में 100 बिस्तरीय अस्पताल कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन अभी 300 वॉयल उपलब्ध है, साथ ही जिले में 3 एम्बुलेंस, जिसमें एक नवीन लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध है और कुछ नई एम्बुलेंस एक सप्ताह में आ रही हैं। साथ ही वैंटीलेटर भी पर्याप्त है, हर विकासखण्ड में 100 बिस्तरीय अस्पताल तैयार किए गए है, जिससे आवश्यता पडऩे पर कोविड के मरीजो को क्वारेंटाइन किया जा सके। जिले में शादी-विवाह समारोह में 50 लोगो की उपस्थिति तय की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना का संधारण ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्डों में रजिस्टर्ड कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनकी निगरानी की जा सके। टीकाकरण उत्सव में उत्कृष्ट कार्य के लिये दी बधाई बैठक में प्रभारी मंत्री ने 11 से 14 अप्रैल, 2021 तक मनाये गये टीकाकरण उत्सव में उत्कृष्ट परिणामों के लिए जिला प्रशासन एवं टीकाकरण से जुड़े हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को बधाई दी। उन्होंने कहा है कि आप लोगों के अथक प्रयासों से शहडोल जिला टीकाकरण महोत्सव में 45 वर्ष से उपर व्यक्तियों के टीकाकरण में शीर्ष स्थान पर है। इसी तरह जिला प्रशासन, जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधि एकजुट होकर कोविड-19 वैश्विक महामारी नियंत्रण के लिए सार्थक एवं सफल प्रयास करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि कोरोना वालेंटियर होम आइसोलेशन के मरीजों की बेहतर देखभाल करते हुए यह भी निगरानी करें कि होम आइसोलेशन के मरीज इधर-उधर बिना मास्क लगाये न घूमें, नही तो कोरोना संक्रमण में नियंत्रण करना मुश्किल हो जायेगा। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक नगरीय क्षेत्रों में कोरोना कफ्र्यू लगाया है, जिसमें सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फल, सब्जी, दूध व अन्य आवश्यक सेवाओं वाले दुकानदार वार्डो में घूमकर समान उपलब्ध करा सकेंगे। दोपहर 12 से एक बजे तक किराना दुकानदार होम डिलिवरी के माध्यम से ग्राहक को समान पहुँचा सकेंगे। दोपहर एक बजे के पश्चात सख्त कोरोना कफ्र्यू नगरीय क्षेत्रों में लागू किया गया है, केवल आपालकालीन कार्यो के लिए कोविड-19 महामारी बचाव के शासन के दिशा-निर्देशों मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजेशन का पालन करते हुए छूट रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in