sudip-patel-hit-back-at-bhuria39s-statement-saying---thieves-all-see-thieves
sudip-patel-hit-back-at-bhuria39s-statement-saying---thieves-all-see-thieves

भूरिया के बयान पर सुदीप पटेल का पलटवार, कहा- चोरों को सभी नजर आते हैं चोर

हरदा/भोपाल, 04 फरवरी (हि.स.)। किसान नेता एवं खिरकिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने कांतिलाल भूरिया के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि चोरों को सारे नजर आते हैं चोर कहावत पूरी कांग्रेस के लिए सटीक है। सुदीप पटेल ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस को मिले चंदे से जिस तरह सोनिया गांधी और उनके सुपुत्र राहुल गांधी ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर अपना घर भरा वैसा ही उन्हें नजर आता है, लेकिन कांग्रेस के लोगों को दान और चंदे का फर्क तो समझ में आना चाहिए। सुदीप पटेल ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह श्रीराम मंदिर निर्माण के अनुष्ठान में हिस्सा लेकर देश भर में दानदाताओं से संपर्क किया है उससे कांग्रेस बौखला गई है और बदनाम करने के लिए भ्रामक प्रचार कर रही है, उन्होंने कहा कि देश की जनता झूठ और सच का फर्क जानती है इस तरह की बयानबाजी से कांग्रेस के नेता अपना चरित्र उजागर कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in