students-of-the-college-protested-for-the-second-day-on-the-demands
students-of-the-college-protested-for-the-second-day-on-the-demands

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर, 04 मार्च (हि.स.)। शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने आवास भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर महाविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी हैं। ज्ञात हो कि बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यायार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीएन चतुर्वेदी ने कॉलेज परिसर पहुंचकर विद्यार्थियों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र अपनी मांगों में अडिग रहे। और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि आवासीय भत्ता जब तक नहीं मिल जाता हड़ताल लगातार जारी रहेगी। वर्तमान में यहां 1600 छात्रछात्राएं अध्ययनरत है। जिनका वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक का शासन द्वारा दिया जाने वाला आवासीय भत्ता आज तक नहीं दिया गया है। महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रयोगशाला कक्ष एवं अध्ययन कक्ष की व्यवस्था नहीं है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने आश्वासन दिया है कि एमपी टॉस रूका हुआ है उसमें स्थानीय निकाय का क्लिच है। उसको सॉफ्टवेयर से हटाया जा कर संशोधन किया जा रहा है 3-4 दिन में इसका समाधान हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in