Students learning material science from the collector said - keep it going
Students learning material science from the collector said - keep it going

कलेक्टर से भौतिक विज्ञान के गुर सीख रहे छात्रों ने कहा-इसे निरंतर रखें जारी

अनूपपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन कक्षाओं का महत्व और भी बढ़ गया है। कई बार यह देखने में आता है कि ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को महत्वपूर्ण संशयों में अपने प्रश्न रखने में असुविधा होती है और समाधान न होने पर अरुचि पैदा हो जाती है। जो कि सीखने में बाधक है। इस बाधा को दूर करने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान शिक्षक भी छात्रों से जुड़े रहते हैं एवं विद्यार्थियों के संशयों का समाधान करते रहते हैं, ताकि कोरोना संक्रमण काल में विद्यार्थियों को विधिवत रूप से शिक्षा प्राप्त होती रहे। ज्ञात हो कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर शिक्षा को किसी भी क्षेत्र के विकास का अहम घटक मानते हैं। वे सतत रूप से कार्य कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएँ हों, इंजीनियरिंग, मेडिकल संस्थानो की प्रवेश परीक्षाएँ हों अथवा युवाओं के रोजगार हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो, सभी घटकों में कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। यहाँ तक कि वे स्वयं भी क्लासेस लेते है और उन्होंने भौतिक विज्ञान के कुछ कठिन कॉन्सेप्ट पर प्रायोगिक विडीओ लेक्चर भी बनाए हैं। कलेक्टर के साथ-साथ जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा भी विडियो लेक्चर तैयार किए गए हैं। जिसका लाभ जिले के 50 स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है। शासकीय हाई स्कूल मौहरी के कक्षा-9 के छात्र आज जब भौतिक विज्ञान की ऑनलाइन कक्षा कर रहे थे, तब स्वयं कलेक्टर द्वारा तैयार प्रायोगिक विश्लेषण पर सभी विद्यार्थी स्तब्ध रह गए। क्लास जैसे जैसे आगे बढ़ी कलेक्टर के रोचक अन्दाज के अध्यापन ने सभी विद्यार्थियों को अपने साथ बाँध लिया। कक्षा के समापन पर छात्रों ने कहा उन्हें एक ही बार में सारे कॉन्सेप्ट समझ आ गए। बच्चों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे अपने व्यस्त समय से अध्यापन के लिए अवश्य समय निकालें और अध्यापन कार्य जारी रखें। बच्चों की इस अपील पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा है कि अब कक्षा 9 के साथ-साथ कक्षा-10 के विद्यार्थियों के लिए भी प्रायोगिक विडियो बनाएँगे। सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि विद्या एक अमूल्य धन है, सभी विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग एवं समर्पण से अध्ययन करें एवं प्रगति की राह पर सतत अग्रसर रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in