student-council-team-explaining-to-people-not-to-leave-home-unnecessarily
student-council-team-explaining-to-people-not-to-leave-home-unnecessarily

बेवजह घर से न निकलने लोगों को समझा रही विद्यार्थी परिषद की टीम

अभाविप के कार्यकर्ता सड़क पर स्लोगन लिख कर लोगों को कर रहे जागरुक रायसेन, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सिलवानी में वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से लोगों को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है तथा लगातार लोगों को जागरुक जाने का प्रयास का रहा है। लापरवही बरत रहे लोगों व व्यवसाईयों पर कार्रवाही भी कर रहा है। इसके अतिरक्त सामाजिक दायित्व को पूर्ण करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर स्लोगन लिख कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ताकि लोग बेवजह घर से न निकलें। अभाविप के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सयंम सराठे व सुनील साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर कोरोना से बचाव करने वाले स्लोगन लिख रहे है। बीती रात्रि को बजरंग चौराहा पर कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को महामारी से बचाव व कोरोना गाईड लाईन का पालन किए जाने का संदेश देते हुए स्लोगन लिखे। कार्यकर्ताओ ने बताया कि कोरोना महामारी की चपेट में आने के लिए लोगों को जाग्रत किए जाने को लेकर सड़क पर स्लोगन लिखे जा रहे हैं। साथ ही घरघर जाकर लोगों को महामारी से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। कोरोना गाईड लाईन का पालन किए जाने का आग्रह भी किया जा रहा है। अभाविप के द्वारा हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि लोग सहयोग के लिए फोन कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार / नीलेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in