student-council-submitted-memorandum-regarding-basic-facilities
student-council-submitted-memorandum-regarding-basic-facilities

विद्यार्थी परिषद ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

गुना, 19 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुंभराज द्वारा शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को मूलभूत सुविधाओं को लेकर सौंपा गया। ज्ञापन में परिषद ने मांग की है कि अगले सत्र से कुंभराज महाविद्यालय में बीकॉम एवं बीएससी जैसी महत्वपूर्ण डिग्रियों को शामिल किया जाए। जिससे कि कुंभराज क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं को कुंभराज से बाहर जाना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर विकास खंड संयोजक दीपक शिवहरे ने बताया कि कुंभराज कॉलेज में नियमित रूप से स्पोर्ट क्लासेस नहीं लगती है। उनको भी सुचारू रूप से चालू किया जाए। वहीं कॉलेज कैंपस के अंदर पीने की पानी की व्यवस्था ठीक ढंग से की जाए। इस अवसर पर नगर संयोजक देवेंद्र मीणा, अंकित शिवहरे, गौरव साहू, विष्णु सहरिया, मोनू मीना, कृष्णा मैथिल, शिवम शिवहरे एवं परिषद के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in