stop-toko-campaign-shaurya-dal-and-anganwadi-workers-organize-mask-awareness-rally
stop-toko-campaign-shaurya-dal-and-anganwadi-workers-organize-mask-awareness-rally

रोको-टोको अभियान : शौर्य दल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मास्क जागरूकता रैली

भोपाल, 24 फरवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन के सहयोग संचालित "रोको-टोको अभियान" के अंतर्गत बुधवार को शौर्य दल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क जागरूकता अभियान आरंभ गया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव की समझाइश दी गई और मास्क वितरित किए गए। भोपाल जिले के शौर्य दल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर "रोको-टोको" अभियान के अंतर्गत रैली में बैनर, पोस्टर, पेम्फलेट के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दो गज की दूरी बनाकर रखने को लेकर नागरिकों को समझाईश दी गई। रोको-टोको अभियान में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्यालयों में बिना मास्क के कोई व्यक्ति न आए। सभी कार्यालयों में सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन भी कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in