stolen-in-school-stole-other-items-including-fans
stolen-in-school-stole-other-items-including-fans

स्कूल में चोरी, पंखे सहित अन्य सामान चुराया

गुना, 7 जून (हि.स.) । चोरों ने बंद स्कूल और एक घर को निशाना बनाकर कर उसमें रखे कई कीमती सामान ढोकर ले गए। वहीं आरोन थाना क्षेत्र में भी चोरों ने अटैची पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज बदमाशों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड काल की वजह से मृगवास में बंद पड़ा स्कूल चोरों के निशाने पर आ गया। यहां से आरोपी 5 पंखे और लैब में रखी उपयोगी सामग्री ढोकर ले गए। इसके अलावा आरोन थाने के गांव रातीखान में चोर एक अटैची चुराकर ले गए। बदमाशों को परिजन ने देख, लिया लेकिन डर की वजह से पीछा भी नहीं कर पाए। इस दोनों मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। मृगवास हायर सेकंडरी स्कूल को कोरोना काल में कोविड सेंटर बनाया था, इसमें संदिगध और संक्रमित मरीजों को रखा गया। छुट्टी की वजह से स्कूल भी बंद था। अब संक्रमण के कम होते खतरे को देखते हुए प्राचार्य ने स्कूल की साफ-सफाई और पुताई को लेकर इसे खुलवाया। जैसे ही अंदर देखा तो 5 कक्षाओं में रखे और लैब में रखा सामान गायब था। 3 लोग भागते दिखे आरोन थाना क्षेत्र के गांव रातीखान निवासी धरम सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर के सभी सदस्य सो गए थे, इसी दौरान रात के समय 3 व्यक्ति गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे। आरोपी एक अटैची लेकर भागे, तभी एक महिला की नींद खुली तो वह चिल्लाई। सभी लोग जागे तो देखा बाहर भी कुछ बदमाश खड़े हैं, इस वजह से उनका पीछा नहीं किया। अटैची में सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछुडी, कमरपेठा, और नकद 15 हजार रुपए रखे थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in