state-level-direct-volleyball-event-in-ratlam-on-30-and-31-january
state-level-direct-volleyball-event-in-ratlam-on-30-and-31-january

राज्य स्तरीय डायरेेक्ट वालीबाल स्पर्धा 30 व 31 जनवरी को रतलाम में

रतलाम, 24 जनवरी,(हि.स.)। डायरेक्ट वालीबॉल एसोसिएशन आफ इंडिया से सम्बद्ध मध्यप्रदेश डायरेक्ट वालीबाल संघ के तत्वाधान में एवं जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ के सौजन्य से मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय डायरेक्ट वालीबॉल स्पर्धा 30 - 31 जनवरी को आयोजित होगी। आयोजन को लेकर रविवार को समिति की बैठक अध्यक्ष विनोद पिरोदिया, सचिव नवीन सोलंकी की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि यह स्पर्धा कामरेड राधेश्याम तिवारी भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष की स्मृति में रेलवे वालीबाल खेल मैदान पर खेली जाएगी! अध्यक्ष विनोद पिरोदिया एवं सचिव नवीन सोलंकी ने बताया कि विजेता का प्रथम पुरस्कार 5555 रुपये की राशि स्वर्गीय आरआर खान की स्मृति में, मुबारिक आर खान पूर्व पार्षद द्वारा प्रदान की जाएगी, उपविजेता पुरस्कार 4444 रुपये राशि. स्वर्गीय रामचंद्र भाटी शिवगढ़ स्मृति में भाजपा जिला मंत्री यू एल भाटी द्वारा प्रदान की जाएगी, तृतीय पुरस्कार 3333 रुपये की नगद राशि निजाम काजी महामंत्री प्रदेश कांग्रेश ( जावरा) द्वारा प्रदान की जाएगी, चतुर्थ पुरस्कार 2222 रुपये की नगद राशि पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी शांतिलाल तखतमल पोहे वाले( डैडी) की स्मृति में पोहेवाले की ओर से प्रदान की जाएगी! विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी कामरेड राधेश्याम तिवारी की स्मृति में अशोक तिवारी एवं तिवारी परिवार द्वारा प्रदान की जाएगी , प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्वर्गीय लक्ष्मण शास्त्री कप्तान की स्मृति में पुत्र विजय चौधरी की ओर से तथा बेस्ट नेटर का पुरस्कार स्वर्गीय ईब्राहिम चाचा की स्मृति में मिनर्वा ट्रेलर द्वारा प्रदान किया जाएगा! प्रदेश सचिव सालार हुसैन बादशाह ने बताया कि प्रतियोगिता में भोपाल, खरगोन, इंदौर, झाबुआ, कुक्षी, उज्जैन, मंदसौर, एवं रतलाम जिले की टीम भाग लेगी! प्रतियोगिता नाक आउट पद्धति से खेली जाएगी! 30 जनवरी को प्रात: 9 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें पिपलोदा, शिवगढ़, रावटी, धामनोद, रिंगनोद, एम रतलाम की टीम भाग लेगी जिसमें से चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व करेगी! प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर डायरेक्ट वालीबाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन चहल (हरियाणा) प्रदेश अध्यक्ष योगेश सक्सैना (भोपाल) भी उपस्थित रहेंगे, जिनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश डायरेक्ट वालीबॉल टीम का चयन किया जाएगा जो नांदेड( महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे! हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in