state-legal-authority-will-get-every-person39s-ayushman-card
state-legal-authority-will-get-every-person39s-ayushman-card

राज्य विधिक प्राधिकरण वनवाएगा हर पात्र का आयुष्मान कार्ड

जबलपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के हर पात्र व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के अंतर्गत आयुष्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में सोमवार को समस्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी सतीश कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सपना एम. लोवंशी, एक्सिक्यूटिव ऑफीसर डॉ. अंशुल एवं अन्य अधिकारीगण के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से इस तथ्य पर चर्चा की गई कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के लिए विशेष जागरूकता एवं सहयोग अभियान प्रारंभ करेगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शिविर, जागरूकता रैली, बैनर आदि माध्यमों से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जावेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ददन/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in