state-government-is-gimmicking-about-corona-kamal-nath
state-government-is-gimmicking-about-corona-kamal-nath

कोरोना को लेकर नौटंकी कर रही प्रदेश सरकारः कमलनाथ

छिंदवाड़ा, 08 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर नौटंकी करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरा छिन्दवाडा दौरा मुख्य रूप से कोरोना महामारी को लेकर ही था। पहले मैंने कोरोना की स्थिति को लेकर छिन्दवाडा कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। कमलनाथ ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से 240 रेमडेसिविर इंजेक्शन कल भिजवाये थे, आज कल में इसकी दूसरी खेप भी आ जाएगी। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा इंजेक्शन छिन्दवाड़ा के कोरोना पीडि़तों को मिल सके। इसके अलावा कोरोना वायरस के उपचार के लिये आवश्यक फेबी फ्लू मेडिसिन की हजारों गोलियां भी अतिशीघ्र छिन्दवाड़ा वासियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाऊंगा। कमलनाथ ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंचित होते हुये कहा कि सम्पूर्ण जिले से प्राप्त जानकारियों ने मुझे विचलित कर दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी नियंत्रण में पूरी तरह से फेल बताते हुये कहा कि तीन महीने पूर्व से ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य संगठनों ने चेतावनी दी थी कि कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है। फिर भी सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किये, दूसरी लहर को लेकर सरकार ने कोई तैयारी नहीं की थी। जिसका परिणाम यह है कि आज प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई हैै।अस्पतालों में न बिस्तर है, न दवाइयां है, न डाक्टर है, न इलाज। आम जनता भगवान भरोसे निजी अस्पतालों के हाथों लुटने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी जगह नहीं है। बिस्तर के लिये बोली लगानी पड़ रही है। आवश्यक दवाओं इंजेक्शनों की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। जनता को इस बदहाल व्यवस्था के सहारे छोड़कर मुख्यमंत्री रोज नई-नई नौटंकियां कर रहे हैं। कभी सत्याग्रह का टेंट लगा लेते हैं, कभी सायरन बजवाने लगते हैं, कभी घंटी बजवाते हैं, तो कभी ताली थाली। मैं शिवराज सिंह जी से आग्रह करता हूं कि इस प्रकार की नौंटंकी बंद करिएं और जनता को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं। इस तरह से नाटक नौटंकी कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत ही भयावह स्थिति में है। सरकार वास्तविक आंकडे़ छुपा रही है मध्यप्रदेश में टेस्टिंग की स्थिति बहुत खराब है। जहां एक ओर महाराष्ट्र में 1.50 लाख टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश में टेस्टिंग का आंकडा 10 से 14 हजार तक ही है। उन्होंने सरकार पर कोरोना से हो रही मौंतों के आंकडे़ छिपाने का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार चाहे कितना भी झूठ बोल ले, कोरोना से हो रही मौतों के आंकडे़ छिपा ले, लेकिन श्मशान घाटों में जलने वाली चिताएं सच्चाई बयां कर रही हैं। सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगाये जाने पर कमलनाथ ने कहा कि जब आग लग चुकी है तब कुआं खोदने की तैयारी हो रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप सिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in