state-government-is-dedicated-to-the-welfare-and-development-of-farmers-health-minister
state-government-is-dedicated-to-the-welfare-and-development-of-farmers-health-minister

किसानों के कल्याण और विकास के लिए समर्पित है प्रदेश सरकार : स्वास्थ्य मंत्री

रायसेन, 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को दमोह में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातें में 400 करोड़ की राशि अन्तरित की गई। रायसेन जिले के 53488 हितग्राही किसानों के बैंक खातों में भी दो-दो हजार रुपये की राशि अन्तरित की गई। रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित हितग्राहियों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज मुख्यमंत्री द्वारा रायसेन जिले के 53488 किसानों के खातों में भी दो-दो हजार रुपये के मान से 10 करोड़ 69 लाख रुपये से अधिक राशि जमा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में दो-दो हजार रुपये के मान से एक साल में कुल 06 हजार रुपे की राशि जमा की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी किसानों की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ कर किसानों को एक साल में दो समान किस्तों में चार हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। इस प्रकार किसानों के बैंक खातें में प्रति वर्ष दस हजार रुपये की राशि जमा होती है, जिससे छोटे-छोटे किसानों को बहुत मदद मिल रही है। पहले किसानों को खाद-बीज या खेती से जुड़े अन्य कामों के लिए साहूकारों या किसी ओर से ऋण लेना पड़ता था। लेकिन अब किसानों को किसी से ऋण लेने की जरूरत नहीं पड़ती। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का सतत् विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके निवास के समीप ही बेहतर एवं व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक और उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को मध्यप्रदेश आरोग्यम केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन आरोग्यम केन्द्रों में प्रसव सुविधा के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों की समय पूर्व पहचान, नियंत्रण एवं उपचार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभियान चलाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे कि वह आवश्यकता पडऩे पर अपना नि:शुल्क उपचार करा सकें। संत शिरोमणि रविदास जयन्ती समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी गैरतगंज और सॉची में संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी शांति, प्रेम, सत्य और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे। उनका जीवन त्याग, तपस्या और मानव-सेवा का महान उदाहरण है। हम सभी को उनके बताए जीवन-मूल्यों के प्रसार एवं उनके अनुरूप आचरण को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ने कहा कि संत रविदास जी ने अपने विचारों से दुनिया में सामाजिक एकता व समरसता का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने पूरे मानव समाज के कल्याण के लिए सभी का मार्गदर्शन किया है और हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in