state-academy-defeated-jabalpur-xi-in-three-cricket-friendly-matches
state-academy-defeated-jabalpur-xi-in-three-cricket-friendly-matches

तीन क्रिकेट मैत्री मैच में स्टेट अकादमी ने जबलपुर इलेवन को हराया

शिवपुरी, 22 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में संचालित राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी एवं जबलपुर क्रिकेट अकादमी के बीच शिवपुरी स्टेडियम पर 03 मैचों की सीरिज खेली गई, जिसमें 2 मैच 20-20 एवं एक मैच 50 ओवर का खेला गया। इस मैच प्रारंभ होने से पूर्व जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने युवा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को खेलों में पूरी लगन मेहनत से खेलने की नसिहत दी तथा अपने आने वाले भविष्य में खेलों के महत्व को समझाया। साथ ही महिला अधिकार योजना अंतर्गत संचालित महिलाओं के सम्मान हेतु खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। स्टेडियम में खेले गये मैचों का परिणाम इस प्रकार है - मैच 40-40 ओवरों का खेला गया, जिसमें जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 194 रन बनाये।, जिसमें आसीफ खान, ने 39, शुभांग पाण्डेय ने 47 रन, शाहिल खान ने 12 रन का सहयोग दिया, अकादमी की ओर से सुभाष लोधी ने 03, प्रांजुल पुरी, गर्वितराज शर्मा ने 02-02 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकादमी की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया, अकादमी की ओर से गर्वितराज शर्मा ने 59 एवं सुमित कुशवाह ने 60 रन का सहयोग दिया, जबलपुर की ओर शुभांग पाण्डेय ने 02, उजैहर ने 03 विकेट लिये। दूसरा मैच 20-20 ओवरों को जबलपुर एवं अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें ने पहले बल्लेबाजी करते हेतुए, अकादमी ने पहले मैच खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184 रन 05 विकेट खोकर बनाये। जिसमें गर्वितराज शर्मा ने 62, संदीप मित्तल ने 88, प्रांजुल पुरी ने 11 रन का सहयोग दिया। जबलपुर इलेवन की ओर से शुभांग पांडेय ने 3 विकेट, पिंकु ने 2 विकेट लिये। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी। जिसमें संदेश ने 21, वेदांत 14,साहिल ने 10 रनों का सहयोग दिया। अकादमी की ओर से प्रांचुलपुरी ने 3 विकेट, मयूर पाटिल ने 2, चेतन चोरे एवं हिमांशु शिंदे ने 1-1 विकेट लिए। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in