sri-kalyan-seva-ashram-opens-a-new-hall-for-parikrama-residents
sri-kalyan-seva-ashram-opens-a-new-hall-for-parikrama-residents

श्री कल्याण सेवा आश्रम ने खोला परिक्रमा वासियों के लिए सुविधायुक्त नया हाल

अनूपपुर/ अमरकंटक, 24 फरवरी (हि.स.)। पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम वर्ष 1975 से अनवरत परिक्रमा वासियों संत महात्माओं की सेवा करते चले आ रहे हैं। यहा वर्ष भर कार्यक्रम होता रहता है जिससे नगर व आसपास के नागरिकों को धार्मिक आयोजन का लाभ मिलता रहता है। कल्याण सेवा आश्रम का गठन से ही परिक्रमा वासियों की सेवा में अनवरत योगदान दे रहा है। बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद से आश्रम में बने नवनिर्मित सुसज्जित सर्व सुविधायुक्त सत्संग हाल को बुधवार को मां नर्मदा के भक्तों परिक्रमा वासियों के लिए खोल दिया गया। जहां परिक्रमा वासियों को ठहरने के साथ भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी। श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध न्यासी हिमाद्री मुनि महाराज ने बताया कि मां नर्मदा के भक्तों की सेवा करने में एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती हैं। परिक्रमा वासियों के लिए छोटा हाल को देखते हुए बाबाजी ने नए बने हाल बनाने की नींव रखी जो तय समय में बनकर तैयार हो गया जिसे बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर परिक्रमा वासियों के लिए खोल दिया गया। अब मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले भक्तों को अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम में ठहरने में कोई परेशानी नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in