sports-facilities-will-be-increased-in-stadium-discussion-held-in-meeting-of-mp-cricket-association-development-committee
sports-facilities-will-be-increased-in-stadium-discussion-held-in-meeting-of-mp-cricket-association-development-committee

स्टेडियम में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, मप्र क्रिकेट संघ डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में हुई चर्चा

अनूपपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। खेल सुविधाएं बढ़ावा देने नगर पालिका द्वारा शासकीय तुलसी महाविद्यालय के समीप बनवाए गए स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ डेवलपमेंट कमेटी, संभागीय एवं जिला क्रिकेट संघ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैंठक में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य सलीम खान ने स्टेडियम और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि डीसीए अनूपपुर के मैदान का समतलीकरण करनें,पिच का निर्माण टर्फ विकेट होगा। पानी की व्यवस्था हेतु बोर में पंप लगवा कर पेयजल और मैदान की सिंचाई कराई जाएगी। क्रिकेट नेट की व्यवस्था और रोलर का प्रबंध करनें, पिच क्यूरेटर और ग्राउंडमैन मैदान की देखभाल हेतु रखे जाने पर चर्चा की गई। संभागीय कोच के मार्गदर्शन में कैंप करनें,स्कूल और महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन करायें जाने के साथ क्षेत्र में प्रतिभाओं को ढूंढने के लिए बड़े स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने पर सहमति बनी। दस दौरान सचिव शहडोल संभागीय क्रिकेट संघ अजय द्विवेदी ,धीरेंद्र दीक्षित,अजय मिश्रा अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ, सिद्धार्थ सिंह, विनय सिंह,मनोज शुक्ला, अभिषेक, राजा मुखर्जी, मनीष नामदेव सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in