special-team-will-be-formed-to-prevent-bike-theft-by-fixing-cctv-system
special-team-will-be-formed-to-prevent-bike-theft-by-fixing-cctv-system

सीसीटीवी तंत्र को दुरुस्त कर बाइक चोरी रोकने बनेगी विशेष टीम

गुना, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और अपराध पर अंकुश लगाना ही पहली प्राथमिकता है। क्योंकि, मेरी पदस्थापना जहां होती है, वह क्षेत्र मेरा होता है न कि समय काटने वाला स्थान। शहर में पहले से तैयार सीसीटीवी तंत्र को दुरुस्त करेंगे, क्योंकि अपराध रोकने और अपराधी तक पहुंचने में यह तंत्र काफी मददगार होता है। बाइक चोरी रोकने भी विशेष टीम का गठन किया जाएगा। यह बात नवागत एसपी राजीवकुमार मिश्रा ने रविवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने जिले के लिए अपनी तय प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करेंगे। हालांकि, इस दिशा में कुछ अच्छी कोशिशें हुई हैं, जिन पर अमल कराकर व्यवस्था बनाई जाएगी। एसपी ने कहा कि गलती और सजा दोनों साथ चलती हैं। अंजाने में त्रुटि पर सभी से मदद की अपेक्षा होगी, लेकिन जानबूझकर गलती पर मैं खुद ही उसे निबटा दूंगा। शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ी है, तो पुलिस प्रयास करेगी कि इन घटनाओं पर रोक लगे। इसके लिए हम एक विशेष टीम का गठन कर रहे हैं, जो न केवल बाइक चोरी की घटनाओं पर नजर रखेगी, बल्कि मोटरसाइकिल चोरों को भी पकड़ेगी। जिले में नशे के कारोबार पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि, स्मैक और गांजा के साथ पकड़े जाने वाले लोग तो हॉकर (लाने-देने वाले) होते हैं, जो सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं। हमारा प्रयास होगा कि हम नशे के कारोबारियों तक पहुंचकर कार्रवाई करें। 25 साल का फील्ड का है अनुभव एसपी मिश्रा ने बताया कि मुझे 20 से 25 साल का फील्ड में काम करने का अनुभव है। मेरी पोस्टिंग ज्यादातर संवेदनशील जिलों में रही है, जिनमें मंदसौर और नीमच जैसे जिले भी शामिल हैं, जो नशे के कारोबार के लिए जाने जाते हैं। इसलिए अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने बताया कि मैं 95 का राज्य प्रशासनिक सेवा का अधिकारी हूं और उज्जैन, बुरहानपुर, पीथमपुर में सीएसपी और सेंधवा व शुजालपुर में एसडीओपी के पद पर कार्य कर चुका हूं। इसके अलावा धार, नरसिंहपुर, नीमच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। पीटीएस सागर के बाद पदोन्नात होकर एसपी के रूप में गुना में यह पहली पदस्थापना है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in