solapur-maharashtra-freed-40-hostage-laborers-and-brought-them-home
solapur-maharashtra-freed-40-hostage-laborers-and-brought-them-home

सोलापुर महाराष्ट्र 40 बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर घर पहुंचाया

पन्ना, 20 मार्च, (हि.स.)। जिला प्रशासन एवं प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों से महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाए गए 40 मजदूरों को मुक्त कराया गया है। जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के सोलापुर में कटनी के एक ठेकेदार द्वारा पन्ना जिले के सीधे साधे मजदूरों को ले जाया गया है, जहां उक्त मजदूर चार माह से बिना मजदूरी के गन्ने के खेत में कार्य कर रहे हैं। जिनमें से कुछ नाबालिग भी हैं। मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा उन मजदूरों को सोलापुर से मुक्त कराकर शनिवार को वाहन के माध्यम से पन्ना कोतवाली लाया गया। जहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी एवं स्टाफ द्वारा भोजन आदि कराकर वाहन की व्यवस्था कर सकरिया एवं हीरापुर के लिए रवाना किया गया। मजदूरों ने बताया कि वहां पर बिना मजदूरी किये कार्य करवाया जा रहा था मजदूरी मांगने उन्हें प्रताडित किया जाता था। मजदूरों ने जिला प्रशासन सहित मंत्री के पति आभार व्यक्त किया है। इस मौंके पर कोतवाली पन्ना में कलेक्टर सहित एसपी पन्ना धर्मराज मीना, टीआई कोतवाली अरुण सोनी सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा। जब उपरोक्त मामले में मौंके पर उपस्थित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से पूंछा गया कि इस मामले में क्या कार्यवाही होगी तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषी पाये जाने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार /सुरेश पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in