social-organizations-came-forward-in-the-corona-era
social-organizations-came-forward-in-the-corona-era

कोरोना काल में आगे आई समाजसेवी संस्थाएं

13/05/2021 मंदसौर 13 मई (हिस)। कोरोना काल में पीड़ितों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। कोई आटा दे रहा है, तो कोई फल बांट रहा है। इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने गरीब परिवारों को आटे के कट्टे वितरित कर अपना फर्ज निभाया। गुरूवार को उधम सिंह चौराहा स्टेशन रोड पर जरूरतमंद परिवारों को आटे के कट्टे वितरित किए गए, ताकि वैश्विक महामारी कोरोना में कोई भी भूखा ना सोए। सबको पर्याप्त भोजन मिले इसी को लेकर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा आज जरूरतमंद परिवारों को उनके स्थान पर जाकर आटे के कट्टे अन्य सामग्री वितरित की गई। 325 कोरोना पेशेंट्स को फ्रूट किट का वितरण किया भारतीय जैन संघठन के द्वारा मंदसौर जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता में व्रद्धि हेतु 325 पेशेंट्स को फ्रूट किट का वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत 70 किलो एप्पल और 35 किलो केले का वितरण गुप्त दानदाताओं के सहयोग से भारतीय जैन संघटना इकाई मन्दसौर की अध्यक्षा दिव्या कांकरिया व टीम द्वारा किया गया। 15 ऑक्सीजन ट्रॉली बनवाकर दान की गई जिला अस्पताल में गुरूवार को नितिन भारत सिंह कोठारी द्वारा 15 ऑक्सीजन ट्रॉली बनवाकर जिला अस्पताल को प्रदान की गई। यह सभी दान कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षा करने में काम आएगी। जिससे जिले के आम नागरिकों को अस्पताल के माध्यम से लाभ मिलेगा। वित्तमंत्री देवडा ने 20 पल्स ऑक्सीजन मशीन की दी स्वीकृति मध्यप्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को अपनी विधायक निधि से 20 पल्स ऑक्सीमीटर मशीन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की है। 2 साल की गारंटी वाली उच्च क्वालिटी की मशीनें विधानसभा के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी जाएंगी और शेष बची 6 मशीन कोविड सेंटर पिपलिया मंडी को प्रदान की जायेंगी। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in