sitar-and-violin-playing-in-bharat-bhawan-on-sunday
sitar-and-violin-playing-in-bharat-bhawan-on-sunday

भारत भवन में सितार और वायलिन वादन रविवार को

भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। राजधानी स्थित बहुकला केंद्र भारत भवन में इन दिनों दिनमान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रविवार को सितार वादन, वायलिन वादन और कविता पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत भवन प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनमान महोत्सव के अंतर्गत रविवार को प्रात:कालीन सत्र में सुबह 10.00 बजे से अनिरुद्ध जोशी सितार वादन प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत प्रात: 10.30 बजे से वैचारिक सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें ‘कविता का भूगोल: परिप्रेक्ष्य इक्कीसवी सदीं के पहले और दूसरे दशक में उभरे हिंदी कवियों की कविताएं’ विषय पर अनिल त्रिपाठी, अर्पण कुमार, कुमार अनुपम, गीत चतुर्वेदी एवं वीरे सोनकर के वक्तव्य होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता ओम निश्चल करेंगे। सायंकालीन सत्र में शाम 6.30 बजे से अमित मलिक वायलिन वादन प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत शाम 7.00 बजे से कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शैलजा पाठक, चित्रा सिंह, पंकज शुक्ल, घुंघरू परमार, प्रिया वर्मा, संतोष आर्ष, भावना पालीवाल, पूनम सोनछात्रा, एवं सीमा सिंह कविताएं प्रस्तुत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in