single-acharya-will-go-from-village-to-village-on-yoga-day
single-acharya-will-go-from-village-to-village-on-yoga-day

योग दिवस पर एकल आचार्य गांव-गांव जाकर कराएंगे योग

गुना, 17 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में काम करने के तरीकों में जो परिवर्तन आया है, उसे आरएसएस ने भी अपने व्यवहार में ढाला है। यही वजह है कि संक्रमण से बचाव के उपायों को अंगीकार कर संघ से संबद्ध संगठन एकल अभियान ने 21 जून को देश के चार लाख गांवों में योग दिवस मनाने का निर्णय किया है। एकल वनयात्रा प्रभारी विकास जैन ने बताया कि इसी के तहत अंचल गुना के 400 विद्यालय के ग्रामों में आचार्य योग कराएंगे। गुरुवार को सामुहिक योग का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम एकल कार्यालय गुना में आयोजित किया गया। जिसमें पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा एकल आचार्यो को योग का प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद एकल अध्यक्ष बुन्देल सिंह यादव, संभाग समिति सदस्य एवं सचिव महेश सिंह सोंलकी, वनयात्रा प्रभारी विकास जैन, अंचल अभियान प्रमुख पप्पू सिंह, गतिविधि प्रमुख पप्पू सिंह नायक, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख रामप्रसाद अहिरवार द्वारा एकल आचार्यों को गांव-गांव जाने रवाना किया। इस मौके पर श्री सोलंकी ने बताया कि एकल द्वारा 1 जून से विद्यालय ग्राम से आचार्य एवं सत्संग प्रमुखों को योग प्रशिक्षण ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि 21 जून योग दिवस सफलता पूर्वक मनाया जा सके। अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि एकल ने एक घंटे का कार्यक्रम तैयार किया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in