sims-giving-better-health-services-under-ayushman-yojana-makhijani
sims-giving-better-health-services-under-ayushman-yojana-makhijani

आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिम्स दे रहा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: माखीजानी

-नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 325 मरीज हुए लाभांवित ग्वालियर, 05 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार की आयुष्मान योजना गरीब और मध्यम वर्ग परिवार के लोगों वरदान साबित बनी है। इस योजना का आम जन तक लाभ पहुंचाने के लिए सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल लगातार कार्य कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने सिम्स द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को मोर बाजार स्थित झूलेलाल धर्मशाला में आयोजित हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कही। शिविर में 325 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और लगभग 210 से अधिक मरीजोंं के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे। पौधा देकर किया सम्मानित: कार्यक्रम संयोजिका नीतूसिंह निगोते ने अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ को पौधा देकर सम्मानित किया और वार्ड क्रमांक 42 को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त व नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जन्मदिन मनाते हुए शुभकामनाएं दी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in