siliguri-beat-bhilai-and-adani-club-beat-nagpur
siliguri-beat-bhilai-and-adani-club-beat-nagpur

सिलीगुड़ी ने भिलाई को एवं अदानी क्लब ने नागपुर को हरा मैच किया अपने नाम

अनूपपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। भालूमाड़ा में खेली जा रही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहला बीकेपी भिलाई एवं सिलीगुड़ी के बीच खेला गया, जिसमें सिलीगुड़ी की टीम ने दो के मुकाबले तीन गोल कर मैच अपने नाम किया। दूसरे मैच में नागपुर फुटबॉल क्लब एवं अदानी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करतें हुए पहले हाफ में एक-एक गोल कर बराबरी पर रहे मध्यांतर के बाद नागपुर ने एक गोल करके अपनी बढ़त बना ली जहां अदानी क्लब के खिलाडिय़ों ने मैच में वापसी करते हुए जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और फ्री शूटआउट में अदानी क्लब ने सीधे गेंद को गोल के अंदर करने में सफल हुए। ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता 26 जनवरी ये शुरू हुई हैं। तीसरे दिन पहला बीकेपी भिलाई एवं सिलीगुड़ी के बीच खेला गया। सिलीगुड़ी ने दो के मुकाबले तीन गोल कर मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच में नागपुर फुटबॉल क्लब एवं अदानी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करतें हुए पहले हाफ में एक-एक गोल कर बराबरी पर रहे मध्यांतर के बाद नागपुर ने एक गोल करके अपनी बढ़त बना ली जहां अदानी क्लब के खिलाडिय़ों ने मैच में वापसी करते हुए जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और खिलाड़ी नंबर 7 लक्ष्मण ने फ्री शूटआउट में सीधे गेंद को गोल के अंदर करने में सफल हुए। जहा 3 दिनों में खेले गए मैचों में दर्शकों को शानदार गोल देखने को मिला। और मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें दो-दो गोल करके बराबरी पर रही। मैच रेफरी द्वारा ट्राई ब्रेकर में निर्णय में अदानी क्लब ने चार गोल किए वहीं नागपुर ने तीन गोल ही कर पाई और अदानी क्लब ने तीन के मुकाबले चार गोल से इस मैच को अपने नाम किया। प्रतियोगिता समापन पर मुख्य अतिथि पसान नगर पालिका की वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद वंदना पटेल, सुरेश शर्मा, भागीरथी पटेल अनीता चौहान ने अदानी क्लब के खिलाड़ी लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in