silence-prevailed-in-the-city-on-the-second-day-of-the-lockout-fear-of-people-rising-due-to-rising-corona-patients
silence-prevailed-in-the-city-on-the-second-day-of-the-lockout-fear-of-people-rising-due-to-rising-corona-patients

तालाबंदी के दूसरे दिन भी नगर में छाया रहा सन्नाटा, कोरोना मरीज बढ़ने से लोगों में भय का माहौल

रतलाम, 04 अप्रैल (हि.स.)। रतलाम में रविवार को भी सन्नाटे का माहौल रहा। यहां शुक्रवार को रंगपंचमी के कारण सभी प्रमुख बाजार बंद रहेे, शनिवार और रविवार को कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई तालाबंदी के कारण सभी बाजार बंद रहेे। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा था। केवल दवाई की दुकानें ही थोड़ी बहुत खुली रही, बाकी दवाई की दुकानें आम तौर पर खुली रहती है, वह भी आज नहीं खुली। इसका कारण बताया जा रहा है कि ग्राहकी के अभाव में दवाई के दुकानदार दुकानें खोलकर क्या करें। दो दिन की तालाबंदी में शनिवार को सरकारी कार्यालय तथा बैंकें खुली होने से थोड़ी बहुत चहल-पहल थी, लेकिन रविवार को सभी कार्यालय एवं बैंकें बंद होने से यह चहल-पहल कही नजर नहीं आई। प्रशासन द्वारा सख्ती किए जाने के कारण अब हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से निकल रहा है। आज उन केंद्रों पर भीड़ नजर आई जहां पर कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। अब गली मोहल्लों में भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का वातावरण बन रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरूष वैक्सीन केंद्रों पर पहुंच रहे है। शासकीय एजेंसियां एवं सामाजिक संस्थाएं भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हर व्यक्ति को प्रेरित कर रही है। साथ ही यह समझाईश भी दे रहेे है कि कोरोना वैक्सीन से कोई नुकसान होने वाला नहीं है, इसलिए हर व्यक्ति जो 45 वर्ष से अधिक आयु का है वह कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रुप से लगवाए। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है, अभी भी सरकारी अधिकृत आंकड़े स्वास्थ्य विभाग सेे जारी नहीं हो रहे है। अधिकृत आंकड़ों के अभाव में यह ज्ञात नहीं हो पा रहा है कि कितने मरीज शनिवार को भी संक्रमित हुए और कितने मरीज मेडीकल कालेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है, लेकिन यह निश्चित है कि आंकड़ों में निरंतर वृद्धि हो रही है और यह 75 से अधिक ही है। शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही संक्रमण के कारण मृत्यु का शिकार हो रहे लोगों के प्रति चिंता जाहिर कर रहे है लेकिन उपचार की दृष्टि से जो कड़े प्रबंध होना चाहिए वह नजर नहीं आ रहेे है, जिसके कारण लोगों में उपचार व्यवस्था के प्रति असंतोष नजर आ रहा है। 156 लोगों को खुली जेल भेजा न्यायालय जिला दंडाधिकारी रतलाम द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत मास्क लगाना एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अंतर्गत कार्रवाई करतेे हुए गिरफ्तार कर खुली जेल में निरूद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है। आज दिनांक तक रतलाम शहर में 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। टीकाकरण नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई, आयुक्त ने दी चेतावनी नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों को अनिवार्य रुप से टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए गए है। निगमायुक्त ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं किया है वे टीके लगवा ले अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दूसरे डोज के वैक्सीनेशन पर शिथिलता बरते जाने पर नगर निगम में सोमवार से अनुपस्थिति दर्ज की जाकर सेवा से हटाए जाने की कार्रवाई की जा सकती है। अतेव कर्मचारी,अधिकारी स्वयं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रुप से तत्काल टीकाकरण करवाकर उन्हें सूचित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in