silence-on-the-roads-people-getting-in-trouble-due-to-buses-being-closed
silence-on-the-roads-people-getting-in-trouble-due-to-buses-being-closed

सड़कों पर सन्नाटा, बसें बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

रतलाम, 10 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की महामारी अब धीरे-धीरे विकराल रुप लेती जा रही है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने 9 अप्रैल शाम 6 बजे से जिलेभर में पूरी तरह तालाबंदी कर दी है। यह तालाबंदी 19 अप्रैल प्रात: 6 बजे तक जारी रहेगी। तालाबंदी के कारण शनिवार को जिलेभर में व्यापार व्यवसाय तो बंद रहा, साथ ही परिवहन साधन भी बंद रहे। यहां तक कि बसों के पहिए भी थमे रहे जिससे यात्रियों को आने-आने परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी कारण अखबार जो बसों से जाते है वह नहीं जा पाए। कई समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है और हेल्पलाईन भी चालू की है। जिला प्रशासन ने दवाई की दुकानों को खुली रखने की छुट दी है, लेकिन दूध और सब्जी के लिए निर्धारित व्यवस्था की है, जिसके कारण कही भी कोई परेशानी की शिकायत नहीं मिली। परिवहन साधन न मिलने के कारण जो यात्री स्टेशन से ग्रामीण इलाकों में जाना चाहते थे, उन्हें साधन नहीं मिला। उन्हें पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा। स्टेशन से शहर में आने के लिए छूट-पूट रिक्शे चल रहे थे, बाकि अपने साधनों से लोगों को स्टेशन से आना-जाना पड़ा। बताते है कि बसें लॉकडाउन की फिलहाल अवधि में बंद रहेगी। सुनी सड़़कों पर चला सड़का अभियान नगर निगम ने सड़कों पर यातायात बंद होने का लाभ उठाकर सफाई अभियान चलाया। स्टेशन रोड़ की सड़कें इसी कारण आज स्वच्छ दिखी और कई इलाकों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। आम दिनों में सड़कों पर यातायात होने के कारण सड़कों की सफाई बराबर नहीं होती और लोग शिकायत करते है कि सड़कों की नियमित सफाई नहीं होती। जगह-जगह कुड़ाकरकट पड़ा रहता है, लेकिन शनिवार को सड़कें बिल्कुल स्वच्छ दिखाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in